एयर इंडिया की फ्लाइट 4 घंटे लेट, क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने X पर जताई नाराजगी

New Delhi : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एयर इंडिया की सेवा से काफी नाराज नजर आए। उन्होंने गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली अपनी फ्लाइट में हुई घंटों की देरी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी भड़ास निकाली और इसे अपना ‘सबसे खराब एयरलाइन अनुभव’ बताया।

सिराज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद घर लौट रहे थे, जब उन्हें इस परेशानी का सामना करना पड़ा। उनकी शिकायत के बाद एयरलाइन ने भी प्रतिक्रिया दी और उड़ान रद्द होने की वजह बताई।

सिराज ने X पर जाहिर की नाराजगी

मोहम्मद सिराज ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट करते हुए एयर इंडिया की उड़ान संख्या IX 2884 को लेकर अपनी परेशानी साझा की। यह फ्लाइट गुवाहाटी से हैदराबाद के लिए शाम 7:25 पर उड़ान भरने वाली थी, लेकिन करीब 4 घंटे की देरी से चल रही थी।

“गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या IX 2884 को 7:25 पर उड़ान भरनी थी। मगर एयरलाइन की तरफ से कोई सूचना नहीं मिली है और बार-बार संपर्क करने के बावजूद उन्होंने बिना किसी उचित कारण के उड़ान में देरी की है… सबसे खराब अनुभव।” — मोहम्मद सिराज

उन्होंने आगे लिखा कि एयरलाइन की तरफ से कोई अपडेट नहीं दिया जा रहा था, जिससे सभी यात्री फंसे हुए थे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर एयरलाइन कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो वह किसी को भी इस उड़ान से यात्रा करने की सलाह नहीं देंगे।

एयरलाइन ने मांगी माफी, बताई वजह

मोहम्मद सिराज के इस पोस्ट पर एयर इंडिया ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। एयरलाइन ने सिराज को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी। अपने जवाब में एयर इंडिया ने बताया कि उड़ान को ‘अचानक परिचालन संबंधी वजहों’ से रद्द कर दिया गया था।

एयरलाइन ने लिखा, “मिस्टर सिराज, आपको हो रही परेशानी के लिए हम दिल से माफी मांगते हैं। हमें आपको बताते हुए दुख हो रहा है कि अचानक ऑपरेशनल वजहों से फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है।”

दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौट रहे थे सिराज

दरअसल, मोहम्मद सिराज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर लौट रहे थे। टीम इंडिया ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। सीरीज खत्म होने के बाद सिराज गुवाहाटी से हैदराबाद स्थित अपने घर के लिए रवाना हो रहे थे, जब उन्हें इस यात्रा संबंधी समस्या का सामना करना पड़ा।