New Delhi : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एयर इंडिया की सेवा से काफी नाराज नजर आए। उन्होंने गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली अपनी फ्लाइट में हुई घंटों की देरी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी भड़ास निकाली और इसे अपना ‘सबसे खराब एयरलाइन अनुभव’ बताया।
सिराज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद घर लौट रहे थे, जब उन्हें इस परेशानी का सामना करना पड़ा। उनकी शिकायत के बाद एयरलाइन ने भी प्रतिक्रिया दी और उड़ान रद्द होने की वजह बताई।
सिराज ने X पर जाहिर की नाराजगी
मोहम्मद सिराज ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट करते हुए एयर इंडिया की उड़ान संख्या IX 2884 को लेकर अपनी परेशानी साझा की। यह फ्लाइट गुवाहाटी से हैदराबाद के लिए शाम 7:25 पर उड़ान भरने वाली थी, लेकिन करीब 4 घंटे की देरी से चल रही थी।

“गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या IX 2884 को 7:25 पर उड़ान भरनी थी। मगर एयरलाइन की तरफ से कोई सूचना नहीं मिली है और बार-बार संपर्क करने के बावजूद उन्होंने बिना किसी उचित कारण के उड़ान में देरी की है… सबसे खराब अनुभव।” — मोहम्मद सिराज