Air India Flight Video: विमान में सफर करते वक्त नियमों का पालन करना जरूरी होता है। लेकिन कुछ यात्री ऐसे होते हैं जो खुद को सबसे समझदार समझते हैं और नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं। इसी वजह से बाकी यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब एक एयर इंडिया फ्लाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ भारतीय यात्रियों का बेशरम और लापरवाह रवैया सबके सामने आया है।
क्या है मामला?
ये घटना बंकॉक से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट की है। एक पैसेंजर ने विमान के अंदर का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही प्लेन लैंडिंग के लिए रनवे पर उतरने वाला था, कुछ यात्री अपनी सीट से खड़े हो जाते हैं। क्रू मेंबर्स सीट बेल्ट लगाने की बार-बार अपील करते हैं, लेकिन यात्री अनसुना कर देते हैं। कुछ तो ओवरहेड बॉक्स खोलने और गेट की तरफ बढ़ने लगते हैं!
View this post on Instagram
इस वीडियो पर लोग भड़क उठे. वीडियो देख लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं.
1. ‘लोग भारतीयों को यूं ही बदनाम नहीं करते!’
2. ‘हर स्तर पर जुर्माना होना चाहिए, तभी लोग सुधरेंगे।’
3. ’15 सेकंड बचाने के लिए 10 मिनट खड़े रहेंगे, फिर दूसरों के कारण 30 मिनट इंतजार करेंगे।’
4. ‘मिडल सीट पर बैठा रहता हूं, दार नहीं खुला तब तक हिलता भी नहीं – बाकी सब भागते हैं जैसे फ्री में कुछ मिल रहा हो!’
5. ‘मलेशिया की फ्लाइट में भी ऐसा ही हुआ था, सिर्फ भारतीय ही सीट से उठे थे। ये शर्म की बात है।’