पश्चिम एशिया में हालिया तनाव के चलते रद्द की गई या मोड़ी गई सैकड़ों उड़ानों के बीच एक बड़ी राहत की खबर आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा संघर्षविराम की घोषणा के तुरंत बाद एयर इंडिया ने इस क्षेत्र में अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने का ऐलान कर दिया है।
एयर इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की कि वह पश्चिम एशिया में चरणबद्ध तरीके से अपनी उड़ानें बहाल कर रही है। एयरलाइन के अनुसार, जैसे-जैसे इस क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हवाई क्षेत्र दोबारा खुलने लगे हैं, वैसे-वैसे उड़ानों का संचालन भी सावधानीपूर्वक शुरू किया जा रहा है।
उड़ानों पर भी लगी हरी झंडी
एयर इंडिया ने बताया कि यूरोप के लिए और यूरोप से आने वाली उड़ानें, जिन्हें सुरक्षा कारणों से पहले रद्द कर दिया गया था, आज से दोबारा शुरू की जा रही हैं। वहीं अमेरिका और कनाडा के पूर्वी तट के लिए उड़ानों को भी जल्द फिर से शुरू करने की योजना है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, “हम यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हैं। उड़ानों के संचालन में कोई जोखिम नहीं उठाया जाएगा। असुरक्षित माने जा रहे हवाई मार्गों से फिलहाल परहेज किया जाएगा।
अभी भी बनी है सतर्कता की स्थिति
हालांकि एयर इंडिया ने यह भी चेताया कि कुछ उड़ानों में अब भी देरी हो सकती है या उनका मार्ग बदला जा सकता है, जिससे यात्रा समय पर असर पड़ सकता है। कंपनी का प्रयास है कि यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो और उड़ानें जल्द से जल्द समयबद्ध रूप से बहाल हो सकें।
अमेरिका-ईरान तनाव का असर
गौरतलब है कि जब पश्चिम एशिया एक बार फिर अमेरिका और ईरान के बीच टकराव की आग में घिरा हुआ है। सोमवार को ईरान ने कतर और इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए कई मिसाइलें दागीं। इनमें कतर का अल उदैद एयर बेस भी शामिल है, जो क्षेत्र में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है।