चंडीगढ़ से अमृतसर तक गूंजे एयर रेड सायरन, पंजाब में हाई अलर्ट!  ड्रोन हमलों की आहट

पंजाब में शुक्रवार सुबह एक बार फिर अलर्ट मोड पर है! गुरुवार रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हालात तेजी से बदले। चंडीगढ़ की शांत फिजाओं को चीरते हुए एक बार फिर एयर रेड वार्निंग सायरन गूंज उठे। आसमान में खतरे की आहट साफ सुनाई दे रही है। वायुसेना स्टेशन से संभावित ड्रोन हमले की चेतावनी मिलते ही लोगों को घरों में रहने और बालकनियों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई है।

तड़के 4.10 पर फिर हमला

पठानकोट में तड़के 4:10 बजे हुए धमाके ने लोगों की नींद उड़ा दी। चश्मदीदों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि खिड़कियों के शीशे तक खड़खड़ा उठे। वहीं, अमृतसर में लगातार बज रहे सायरन लोगों को खतरे से आगाह कर रहे हैं। जिला प्रशासन भले ही लोगों को शांत रहने की सलाह दे रहा हो, लेकिन जमीनी सच्चाई ये है कि पंजाब हर पल किसी बड़े खतरे से दो-चार हो सकता है।

सभी स्कूल –कॉलेज बंद
राज्य की सुरक्षा व्यवस्था अब एक्शन मोड में है। पंजाब सरकार ने तत्काल सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को अगले तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इमरजेंसी सेवाओं का रिव्यू करने के लिए मंत्रियों की टीमों को बॉर्डर जिलों में रवाना कर दिया गया है। कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक्क और डॉ. रवजोत सिंह गुरदासपुर पहुंचेंगे, जबकि कुलदीप धालीवाल और मोहिंदर भगत अमृतसर में हालात पर नजर रखेंगे। इसी तरह बाकी मंत्री भी अपने-अपने जिलों की जिम्मेदारी संभालेंगे। पंजाब में इस वक्त हर सायरन एक चेतावनी है और हर नागरिक एक सिपाही। हालात गंभीर हैं, लेकिन सेना और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।