999 रुपए में मिलेगी आधी सीटों पर हवाई यात्रा, PM मोदी करने जा रहे बड़ी घोषणा, पढ़ें पूरी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 31 मई को भोपाल पहुंचने वाले हैं। इस दौरे के दौरान वे महिलाओं के लिए आयोजित एक भव्य सम्मेलन में भाग लेंगे। इसी कार्यक्रम से वे दतिया और सतना एयरपोर्ट के साथ-साथ इंदौर मेट्रो परियोजना का वर्चुअल लोकार्पण भी करेंगे। इस मौके पर प्रदेशवासियों को कई विकास परियोजनाओं की सौगात मिलेगी।

मध्यप्रदेश को मिलेंगे दो और नए एयरपोर्ट

दतिया और सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण होते ही मध्यप्रदेश में कुल आठ एयरपोर्ट सक्रिय हो जाएंगे। वर्तमान में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर और खजुराहो एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन हो रहा है। अब दतिया और सतना भी इस सूची में शामिल हो जाएंगे, जिससे प्रदेश के हवाई संपर्क को और मजबूती मिलेगी।

इंदौर को मिलेगी मेट्रो रेल की सौगात

इंदौर मध्यप्रदेश का पहला ऐसा शहर बनने जा रहा है, जहां मेट्रो रेल सेवा शुरू होगी। प्रधानमंत्री मोदी इस परियोजना का वर्चुअल लोकार्पण महिला सम्मेलन के मंच से करेंगे। दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों की तर्ज पर इंदौर के नागरिकों को अत्याधुनिक मेट्रो की सुविधा मिलना एक बड़ी उपलब्धि होगी।

शिप्रा नदी किनारे बनेंगे 29 किलोमीटर लंबे घाट

पीएम मोदी इस अवसर पर शिप्रा नदी के दोनों किनारों पर बनने वाले 29 किलोमीटर लंबे भव्य घाटों की आधारशिला भी रखेंगे। इस योजना से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि नदी किनारे बसे इलाकों का सौंदर्यीकरण भी होगा।

‘उड़ान’ योजना से हवाई यात्रा होगी सस्ती और सुलभ

‘उड़ान’ योजना के अंतर्गत दतिया से हवाई सेवा शुरू करने की जिम्मेदारी बिग चार्टर एयरलाइंस को सौंपी गई है। 2 जून से यह एयरलाइन भोपाल-दतिया-खजुराहो के बीच सेवा शुरू करेगी। यह सेवा सप्ताह में चार दिन (सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार) उपलब्ध होगी।

999 रुपये में भरें हवाई उड़ान

भोपाल से दतिया के बीच यात्री केवल 999 रुपये में हवाई यात्रा कर सकेंगे। यह सुविधा सीमित सीटों के लिए ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर उपलब्ध होगी। शेष सीटों के लिए किराया 2500 से 3500 रुपये के बीच रहेगा। समय-समय पर किराये में मामूली बदलाव संभव है।

रीवा के लिए नई हवाई कनेक्टिविटी की मांग

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर रीवा से इंदौर, दिल्ली, हैदराबाद और प्रयागराज के लिए एटीआर-72 विमान सेवाओं की मांग रखी। उन्होंने कहा कि रीवा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और विकास की दृष्टि से यह हवाई संपर्क अत्यंत आवश्यक है।