एश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में शुमार है। हाल ही में कपल को बेटी आराध्या के साथ एक फैमिली वेडिंग में देखा गया। हालाकि लंबे समय से एश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरे सुर्खियो में रही लेकिन अब इंटरनेट पर इस पावर कपल की तस्वीरे और वीडियो ने एकबार फिर तलाक की अफवाहो पर विराम लगा दिया है। हाल ही में अभिषेक अपनी पत्नी एश्वर्या राय की कजिन बहन श्लोका शेट्टी के भाई की शादी में महाराष्ट्र के पुणे में बेटी आराध्या के साथ दिखे। इस वेडिंग सेरेमनी में कपल से ज्यादा सभी की नजरें आराध्या पर टिकी रही। आराध्या के देसी अवतार को देखकर सबकी उनकी खूबसुरती के कायल हो गए। वहीं एश और अभिषेक का अनोखा अंदाज देखने को मिला, कपल ना केवल एक साथ पोज देते नजर आए बल्कि देसी लुक में एक-दुसरे को कॉम्प्लिमेंट भी कर गए। अभिषेक पिंक हुडी में पहने हुए है तो एश भी सिंपल ब्लैक हुडी में नजर आ रही है।
आराध्या के देसी लुक ने खींचा सबका ध्यान
वेडिंग में आराध्या, एश और अभिषेक अपनी फैमिली मेंबर के साथ ग्रुप फोटो लेते नजर आए। वहीं हेयर बैंड लगाए आराध्या का कैजुअल लुक काफी प्यारा लग रहा है। मां एश की तरह आराध्या ने भी खुले बालो के साथ अपने लुक को पुरा किया। आराध्या ने बालो को नीचे से सॉफ्ट कर्ल्स किया और न्यूड लिप्स के साथ मेकअप रखा। फोटो में आराध्या की मासूमियत साफ झलक रही है। आराध्या के देसी लुक ने सबका दिल जीत लिया। वेडिंग में एश, अभिषेक और बेटी आराध्या की काफी अच्छी बोंडिग में दिखाई दिए। तीनो एक साथ सोफे पर बैठकर फोटो क्लिक कराते नजर आए। जहां पिंक शेरवानी में अभिषेक का लुक शानदार लगा तो वहीं मिसेज बच्चन का वाइब्रेंट येलो कलर के सूट में बेहद खूबसूरत दिखी।