Video: ‘बरसो रे मेघा मेघा’ गाने पर युवक ने किया गजब का डांस, लगाए ऐसा जबरदस्त ठुमके; जिसे देख ऐश्वर्या राय भी हो जाएंगी शॉक!

Boy Dance Video: आजकल सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ नया और अनोखा वायरल होता रहता है। कभी कोई जबरदस्त डांस वीडियो वायरल होता है तो कभी कोई ट्रेंडिंग गाना। इन दिनों एक ऐसा ही डांस वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसे देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है।

इस वायरल वीडियो में एक युवक ‘बरसो रे मेघा मेघा’ गाने पर शानदार डांस करता नजर आ रहा है। खास बात ये है कि उसकी डांस स्टेप्स और चेहरे के एक्सप्रेशन्स बिल्कुल किसी प्रोफेशनल महिला डांसर जैसे हैं। उसकी हर एक मूव और अदाएं लोगों का दिल जीत रही हैं।

लोगों ने किया रिएक्ट
वीडियो में युवक ने जिस आत्मविश्वास और ग्रेस से परफॉर्म किया है, वो देखने लायक है। सोशल मीडिया यूजर्स भी इस डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे। कोई कह रहा है, ‘भाई तू तो फुल झकास निकला’, तो कोई बोल रहा है, ‘तेरा डांस देखकर रियल डांसर भी शर्मा जाए।’

‘एक नंबर डांस…’
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @gauravsitoulaa से शेयर किया गया है। इस पर अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज और हजारों लाइक्स आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा: ‘भाई, तूने तो आग लगा दी!’ दूसरे ने लिखा: ‘एक नंबर डांस, बार-बार देख रहा हूं।’ तीसरे ने कहा: ‘भाई या बहन, तू कुछ भी हो… डांस कमाल का किया है!’