बॉलीवुड में एंट्री नहीं करेगी अजय देवगन की बेटी! मां काजोल ने दिया बड़ा बयान

फिल्म इंडस्ट्री में नई जनरेशन तेजी से आगे बड़ रही है। 90 के दशक के बड़े एक्ट्रेस और एक्टर के बच्चे अब फिल्मों में डेब्यू कर रहे है। रविना टंडन की बेटी राशा से लेकर सनी देओल के बेटे करण देओल,  श्रीदेवी की बेटी खुशी और जान्हवी कपूर लगभग सभी स्टार किड्स ने फिल्मों मे एंट्री कर ली है।
लेकिन 90 के दशक की सबसे पॉपुलर जोड़ी कहे जानी वाली अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा ने अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है। निसा देवगन आब 22 साल की हो चुकी है और कई स्टारकिड इस एज में डेब्यू कर चुके है। ऐसे में अक्सर फैंस को निसा देवगन के फिल्मों आने की उम्मीद लगी रहती है। अब इन सभी अफवाहों पर काजोल में खुद ही ब्रेक लगा दिया है।

बेटी निसा देवगन के लिए हाल ही में काजोल ने एक बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, ईटी टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में काजोल ने बेटी निसा के फिल्म करियर को लेकर को कहा कि –  निसा ने बॉलीवुड ज्वाइन ना करने का फैसला लिया है। काजोल ने कहा कि वो 22 साल की हो चुकी है, उसने अपना मन बना लिया है कि वो फिल्मों में नहीं आएगी।  
वहीं इस दौरान काजोल ने नेपो किड्स और स्टार्स के बच्चों को नेपो बेबी कहना जैसे कई मुद्दों पर भी खुलकर बात की। साथ ही काजोल ने फिल्म इंडस्ट्री के प्रोस-कॉन्स के बारे में भी बात की। काजोल ने कहा कि – जब आप फिल्मी दुनिया में एंटर करते है तो आपको यहां पता चलता है कि हर कदम पर आपको परखा जाएगा। कई बार आप बुरे, हास्यास्पद और भयावह दौरे से भी गुजरते है, लेकिन ये सबकुछ आपकी ग्रोथ और जर्नी का हिस्सा है।
ये ऐसी चीजें है कि हर कोई फेस करता है और इसे लेकर यहां आपकी कोई च्वॉइस नहीं होती। आपको बता दें कि अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा ने हाल में ही ग्रेजुएशन पूरा किया है। उन्होंने स्विटडरलैंड के Glion Institute of Higher Education से ग्रेजुएशन किया है। कुछ महीने पहले ही उनकी ग्रेजुएशन सेरेमनी के फोटोज सामने आए थे।