मूंछों को ताव देते नजर आए अजय देवगन, ‘Son Of Sardaar 2’ का फर्स्ट लुक आउट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड के दमदार अभिनेता अजय देवगन एक बार फिर अपने देसी अंदाज में फैंस का दिल जीतने को तैयार हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Son Of Sardaar 2’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसमें अजय अपने प्रतिष्ठित सरदार लुक में मूंछों को ताव देते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है, जिसने दर्शकों को हंसी और एक्शन का शानदार डोज दिया था। आइए जानते हैं इस फिल्म के फर्स्ट लुक, रिलीज डेट और अन्य खास बातों के बारे में।

Son Of Sardaar 2: अजय देवगन का धमाकेदार फर्स्ट लुक

‘सन ऑफ सरदार 2’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में अजय देवगन का रग्ड और पावरफुल अवतार देखने लायक है। पीली पगड़ी, ब्लैक जैकेट, और पारंपरिक पंजाबी लुक में अजय दो वॉर टैंकों पर खड़े होकर अपने किरदार जस्सी की वापसी का ऐलान कर रहे हैं। पोस्टर के साथ लिखा गया कैप्शन, “सरदार की वापसी, तैयार रहो!” फैंस के उत्साह को दोगुना कर रहा है। अजय का यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, और फैंस इसे उनकी पुरानी फिल्म ‘फूल और कांटे’ के स्टंट्स से जोड़कर देख रहे हैं।

कब रिलीज होगी ‘Son Of Sardaar 2’?

फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी हो चुका है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह खबर अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर शेयर करते हुए दी, जिसमें उन्होंने लिखा, “द रिटर्न ऑफ द सरदार #SOS2 25 जुलाई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।” इस रिलीज डेट के साथ ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस क्लैश सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ से होने की संभावना है, जिससे यह 25 जुलाई को एक दिलचस्प टक्कर देखने को मिल सकती है।

स्टारकास्ट और कहानी का तड़का

‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन के साथ इस बार मृणाल ठाकुर लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आएंगी, जो पहली बार अजय के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इसके अलावा, संजय दत्त, रवि किशन, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, और विंदु दारा सिंह जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं। खास बात यह है कि दिवंगत अभिनेता मुकुल देव भी इस फिल्म में दिखाई देंगे, जो उनकी आखिरी फिल्म होगी।