Son Of Sardaar 2: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सोन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया से रूबरू हुए। इस इवेंट में जहां उनकी फिल्म को लेकर चर्चा हुई, वहीं एक ऐसा सवाल भी उठा जिसने माहौल को गंभीर बना दिया। सवाल था पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर हुए विवाद का, जिसे हाल ही में रद्द कर दिया गया था।
जैसे ही एक पत्रकार ने अजय से इस मुद्दे पर राय मांगी, उन्होंने पहले तो मुस्कराते हुए टालने की कोशिश की, लेकिन फिर उन्होंने खुलकर जवाब देते हुए कहा, “उसकी अपनी प्रॉब्लम है, हमारी फिल्म का इससे कोई लेना-देना नहीं है।”
अजय देवगन का स्पष्ट रुख
अजय देवगन ने यह साफ किया कि ‘Son Of Sardaar 2′ की टीम का ‘सरदार जी 3’ के विवाद से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा,” हर कलाकार और निर्माता को अपने हिसाब से काम करने का अधिकार है। अगर किसी फिल्म को लेकर कोई विवाद हुआ है, तो उसमें हम शामिल नहीं हैं। हम अपनी फिल्म को लेकर पूरी तरह स्पष्ट और सकारात्मक हैं।”
क्या है ‘सरदार जी 3’ का विवाद?
दिलजीत दोसांझ की लोकप्रिय पंजाबी फिल्म फ्रेंचाइज़ी ‘सरदार जी’ का तीसरा भाग यानी ‘सरदार जी 3’ हाल ही में चर्चा में आया जब इसे अचानक रोक दिया गया। सूत्रों के अनुसार, स्क्रिप्ट, प्रोडक्शन और क्रिएटिव मतभेद को लेकर टीम के बीच टकराव हुआ, जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग को रद्द करना पड़ा। सोशल मीडिया पर इसको लेकर फैंस में नाराजगी भी देखी गई थी।
‘Son Of Sardaar 2′ से अजय की वापसी
अजय देवगन की फिल्म ‘Son Of Sardaar’ का पहला भाग 2012 में रिलीज़ हुआ था, जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया था। अब इसका सीक्वल ‘Son Of Sardaar 2′ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। फिल्म में मनोरंजन, एक्शन और पारिवारिक भावनाओं का मिश्रण देखने को मिलेगा।
सोशल मीडिया पर चर्चा
जैसे ही अजय देवगन का बयान सामने आया, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने अजय के बयान को समझदारी भरा बताया, वहीं कुछ ने कहा कि वह जानबूझकर विवाद से बच रहे हैं।