5G के आने से आपके जीवन में होंगे ये बदलाव: Akash Ambani

16.27 Mbps से बढ़कर 809.94 Mbps हो सकती है 5G की रफ़्तार होगा घंटो का काम सेकंडो में: Akash Ambani

नई दिल्ली- रिलायंस Jio इन्फोकॉम के चेयरमैन Akash Ambani ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित एक ‘पोस्ट बजट वेबिनार’ में कहा था कि 5जी टेक्नोलॉजी भारतीयों के जीवन जीने के अंदाज को बदलने की ताकत रखता है। इस वेबिनार का उद्घाटन मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया ।

Akash Ambani ने Jio ट्रू 5जी नेटवर्क को दुनिया में अभी तक का सबसे बड़ा 5जी रोलआउट करार दिया। मात्र 5 महीने के समयकाल में जियो ने करीब 40 हजार टॉवर साइट्स पर 2.5 लाख 5जी सेल्स लगा दिए हैं। Jio के इस बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर सवार कंपनि की सर्विसेस 277 शहरों में पहुंच चुकी है | Akash Ambani ने एलान किया कि 2023 समाप्त होने से पूर्व Jio की ट्रू 5जी सर्विस हर शहर और हर गांव में उपलब्ध करा दी जायेगी |

Jio ट्रू 5जी से क्या बदलाव होंगे

Akash Ambani ने काफी विस्तार से बताया की हेल्थ, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, गेमिंग से लेकर स्मार्टसिटी में 5जी काफी मददगार साबित होगा | आकाश अंबानी ने कहा Jio ट्रू 5जी का फायदा उठाने के लिए देश पूरी तरह तैयार और उत्साहित है |