स्वतंत्र समय, इंदौर
खजूरी बाजार से लेकर टोरी कॉर्नर चौराहे तक निकलने वाली बजर बट्टू यात्रा में इस बार नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय किस स्वरुप में दिखेंगे ये संस्पेंस अभी भी बना हुआ है।
Bajra Battu यात्रा की तैयारिया शुरू
रंगपंचमी के एक दिन पहले हर साल निकलने वाली इस बजर बट्टू ( Bajra Battu ) यात्रा में विजयवर्गीय हर बार नई भूमिका में सामने आते है। इस बार किस भूमिका में रहेंगे इसका पता रंगपंचमी के एक दिन पहले ही पता चल सकेगा। बजर बट्टू सम्मेलन के लिए हिंदू मालवा बजर बट्टू ने तैयारियां शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक हिन्दू मालवा बजर बट्टू संस्था के बैनर तले सालों से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को लेकर बजरबट्टू यात्रा खजूरी बाजार चुन्नीलाल धर्मशाला से निकाली जाती है जो पूरे खजूरी बाजार से होते हुए गोराकुण्ड चौराहा, छीपा बाखल रामानुज कोट मंदिर होते हुए मल्हारगंज थाना मंच तक पहुंचती है। संस्था के मुख्य कर्ताधर्ता अशोक चौहान चांदू ने बताया कि 100 मंचों से इन बजरबट्टुओं का स्वागत हजारों लोगों की मौजूदगी में किया जाएगा।
क्या बनेंगे विजयवर्गीय
इस बार कैलाश विजयवर्गीय क्या बनेंगे इस का खुलासा करने वाले व्यक्ति को 1 लाख 51 हजार रु. का इनाम देने की घोषणा की गई है। यात्रा को और विशेष बनाने का प्रयास किया जा रहा है, रास्ते भर आतिशबाजी होगी। साथ ही मंचों से यात्रा का स्वागत तथा मंच पर लाउड स्पीकर भी लगेंगे। इस यात्रा में बैंड, बाजे, हाथी घोड़े, ऊंट, बच्ची, ढोल ताशे, उज्जैन की झांझा पार्टी सहित अन्य तामझाम भी रहेंगे।
अशोक चौहान चांदू ने बताया कि यात्रा में जमकर आतिशबाजी और स्वागत के बीच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ उनके पुत्र पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व विधायक जीतू जिराती की चौकड़ी को इस बार बजर बट्टू बनाया जाएगा। विजयवर्गीय को इस बार बजर बट्टू के रूप में क्या स्वरूप दिया जाएगा, उसकी जानकारी खुद विजयवर्गीय को नहीं रहती है। उन्होंने बताया की अगर कोई जानकारी सांझा कर देगा तो उसे 1 लाख 50 हजार रु. का इनाम दिया जाएगा। इधर बजरबट्टू की बारात में करीब 75 मीडियाकर्मियों के अलावा कुछ समाजसेवियों को भी बजरबट्टू बनाकर बारात में शामिल किया जाएगा। एक तरफ राजनेता, पत्रकारों और समाजसेवियों की यात्रा होगी और दूसरी तरफ बड़े रचनाकार कवि मंच से अपनी प्रस्तुति देर रात देंगे।