अखिलेश यादव : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा की सरकार नहीं हटेगी, तब तक हालात नहीं सुधरेंगे। वे सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और सरकारी अस्पतालों की बदहाली पर सरकार को घेरा। अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता तालाबों और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जमीन कब्जाना ही भाजपा का एजेंडा बन गया है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस समाज में नफरत फैला रहे हैं और लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं।
अखिलेश को बच्चों की तरफ से मिला सहयोग
गोरखपुर से आई तीसरी कक्षा की छात्रा रश्मिका यादव और छठी कक्षा के छात्र राजेश यादव उर्फ विक्की ने अपने गुल्लक में जमा की गई रकम सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी। ये बच्चे अपनी मां शौर्य यादव के साथ लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे थे। उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात कर अपनी बचत उन्हें भेंट की। अखिलेश यादव ने बच्चों के इस प्यार और सहयोग की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों की यह भावना बहुत प्रेरणादायक है और यह बताता है कि नई पीढ़ी भी समाज और बदलाव को लेकर जागरूक है। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस भावनात्मक पल को देखने वाले सभी लोग भाव-विभोर हो गए। अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे मासूम समर्थन से समाज को नई दिशा मिलती है और बदलाव की सोच मजबूत होती है।