अखिलेश यादव का ऐलान –2027 के चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन तय

अखिलेश यादव : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगी। यह बात उन्होंने लखनऊ में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की बैठक में कही। बैठक के दौरान सहारनपुर से आए कुछ सपा नेताओं ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का मुद्दा उठाने की कोशिश की, लेकिन अखिलेश ने उन्हें रोक दिया और कहा कि आगामी चुनाव में ‘इंडिया गठबंधन’ बना रहेगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इमरान मसूद ने बयान दिया था कि कांग्रेस को यूपी में किसी बैसाखी की जरूरत नहीं है और 80-17 वाला फॉर्मूला यहां लागू नहीं होगा। इस बयान के बाद सियासी हलकों में गठबंधन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं। लेकिन अखिलेश के ताज़ा बयान से यह साफ हो गया है कि सपा-कांग्रेस गठबंधन विधानसभा चुनाव में भी कायम रहेगा।

लखनऊ में सपा नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक, पार्टी ऑफिस में हुई चर्चा

समाजवादी पार्टी की अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय और प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक आज लखनऊ स्थित पार्टी ऑफिस में हुई। बैठक में अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि 2027 का विधानसभा चुनाव ‘इंडिया गठबंधन’ के तहत ही लड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने-अपने बूथ पर वोटर लिस्ट की जांच जरूर करें। बता दें कि 2017 में सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन नतीजे अच्छे नहीं रहे। उस चुनाव में बीजेपी को 324 सीटें मिली थीं, जबकि 2024 लोकसभा में सपा-कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली।

जानिए, उत्तर प्रदेश में पिछला विधानसभा चुनाव किस साल हुआ था

उत्तर प्रदेश में पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च 2022 में हुआ था। विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 से शुरू होकर मई 2027 तक रहेगा। ऐसे में अगला चुनाव फरवरी-मार्च 2027 में हो सकता है, हालांकि तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। सपा को उम्मीद है कि वह 2027 में सत्ता में वापसी कर सकती है।