अखिलेश यादव : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में सपा की सरकार बनती है तो स्त्री सम्मान योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत गरीब महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस शासन में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं और झूठे केस लगाए जा रहे हैं। सपा 2027 के चुनाव में बड़ी संख्या में महिलाओं को टिकट देगी। अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बीजेपी के दबाव में काम कर रहा है।
अखिलेश यादव ने ईरान-इजराइल तनाव पर जताई चिंता
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईरान-इजराइल विवाद पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि दुनिया यह देखती है कि मुश्किल समय में आप किसका साथ देते हैं। अगर कोई ऐसा देश, जिसने पहले आपकी मदद की हो, संकट में हो और आप उसके साथ खड़े न हों, तो यह विदेश नीति के साथ एक बड़ा धोखा है। ऐसे समय में दोस्त का साथ देना ज़रूरी होता है, नहीं तो देश की छवि और संबंध दोनों को नुकसान हो सकता है।
अखिलेश यादव का कुंभ को लेके आरोपो
अखिलेश यादव ने कुंभ हादसे और काले धन को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में सच्चाई सामने आ गई है। हादसे में हुई मौतों की सही संख्या छिपाई गई। बीजेपी चाहती थी कि पहले हुई घटना से कम ही आंकड़ा सामने आए, इसलिए असली संख्या छुपाई गई। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार देखा गया है कि काला धन पुलिस लेकर जाती दिखाई दी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार सिर्फ दिखावा करती है और सच को छुपाने की कोशिश करती है। यह सब जनता के साथ धोखा है और लोग अब सब समझने लगे हैं।