अखिलेश यादव का ऐलान: फ्री बिजली और आईपैड, महिलाओं को पेंशन देने का वादा

अखिलेश यादव : आजमगढ़ के अनवरगंज में अपने नए घर और पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है, तो हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। युवाओं को पढ़ाई और तकनीक से जोड़ने के लिए आईपैड मिलेगा। साथ ही, महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये की समाजवादी पेंशन दी जाएगी। उन्होंने केंद्र की अग्निवीर योजना को खत्म करने और देश की सीमा को और मजबूत करने की भी बात कही।

अखिलेश यादव का आरोप: शिक्षा और विकास में नाकाम रही भाजपा सरकार

अखिलेश यादव ने शिक्षा और जरूरी सुविधाओं की खराब हालत को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा उन बूथों को बंद करवा रही है, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था। हजारों स्कूल बंद हो रहे हैं, जबकि शराब की दुकानों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन में बनी पानी की टंकियों में भ्रष्टाचार हुआ है। यही कारण है कि कई गांवों में ये टंकियां खराब हो रही हैं और हर महीने किसी न किसी जिले में टंकी फटने की खबरें आ रही हैं।

अखिलेश ने की एक्सप्रेसवे की तुलना, बोले- हमारी सरकार की सड़कें ज्यादा अच्छी

अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की तुलना करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार के समय बनी छह लेन की सड़कें ज्यादा अच्छी और मजबूत थीं। उन्होंने भाजपा पर आरक्षण और धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। कार्यक्रम में अखिलेश ने कहा कि अगर 2027 में सपा की सरकार बनी, तो गाजीपुर में एक बड़ी मंडी बनाई जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का लक्ष्य गाजियाबाद से लेकर सोनभद्र तक की सभी विधानसभा सीटें PDA (प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस) को जिताना है और इसके लिए संगठन पूरी तैयारी करेगा।