अक्षय खन्ना का पुराना बयान वायरल: बोले- ‘इंडस्ट्री से बाहर हो जाऊंगा पर खुद को नहीं बदलूंगा’

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की सफलता के साथ ही इसमें ‘रहमान डकैत’ का किरदार निभाने वाले अक्षय खन्ना भी चर्चा के केंद्र में हैं।
सोशल मीडिया पर उनके अभिनय और खासकर वायरल ‘FA9LA’ सीन की जमकर तारीफ हो रही है। इसी बीच, अभिनेता का एक पुराना इंटरव्यू फिर से सुर्खियों में आ गया है, जिसमें उन्होंने अपने करियर और व्यक्तित्व को लेकर बेबाक राय रखी थी।
अक्षय खन्ना अपनी शर्तों पर काम करने के लिए जाने जाते हैं। वायरल हो रहे इस पुराने इंटरव्यू में वह वरिष्ठ पत्रकार अनुराधा प्रसाद से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने स्पष्ट किया था कि वह काम पाने या इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए खुद को बदलने में विश्वास नहीं रखते।

“अगर आप मुझसे कहेंगे कि अक्षय, आपको हर पार्टी, इंटरव्यू और विवादों में खुद को जिंदा रखना पड़ेगा, वरना आप फिल्म इंडस्ट्री से आउट हो जाएंगे। तो इस पर मैं यही कहूंगा कि मैं आउट होना ज्यादा पसंद करूंगा। मैं अपने आप को नहीं बदल सकता। मैं जो हूं, वही रहूंगा।” — अक्षय खन्ना

धुरंधर’ के बाद नई फिल्मों की कतार
एक तरफ जहां ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में दर्शकों को खींच रही है, वहीं अक्षय खन्ना के प्रशंसकों के लिए एक और खुशखबरी है। फिल्म की सफलता के बीच उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। वह प्रशांत वर्मा की आगामी सुपरहीरो फिल्म ‘महाकाली’ में एक अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘महाकाली’ में अक्षय खन्ना ‘असुरगुरु शुक्राचार्य’ का किरदार निभाएंगे। हाल ही में इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। पोस्टर में वह एक पत्थर के किले के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। उनके लुक को डार्क और प्रभावशाली बनाने के लिए उन्हें लंबा काला चोगा पहने दिखाया गया है, जिसमें उनकी एक आंख चांदी की तरह चमक रही है।
आगामी प्रोजेक्ट्स
‘महाकाली’ के अलावा अक्षय खन्ना के पास कई अन्य बड़ी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं। वह जल्द ही ‘धुरंधर 2’ और बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दृश्यम 3’ में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। फिलहाल, सोशल मीडिया पर उनके पुराने बयानों और नई फिल्मों के चयन की खूब चर्चा हो रही है।