Stylish Outfit: पहली बार कैमरे के सामने पूरे स्टाइल में दिखीं अक्षय कुमार की बेटी, क्यूटनेस ने मचाया तहलका; Video

Akshay Kumar Daughter Nitara Look: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने एक्शन और डिसिप्लिन के लिए जितने फेमस हैं, उतना ही वह अपनी फैमिली को लेकर भी सजग रहते हैं। चाहे कितना भी बिजी शेड्यूल हो, अक्षय अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलते। हाल ही में उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना, बेटी नितारा और सास डिंपल कपाड़िया को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। लेकिन इस बार सबका ध्यान सबसे ज्यादा 12 साल की नितारा कुमार ने खींचा।

स्टाइल में नजर आई अक्षय की लाडली
एयरपोर्ट पर अक्षय की बेटी नितारा को पहली बार कैमरे के सामने इतने कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश अवतार में देखा गया। उन्होंने ग्रे लोवर और कूल टी-शर्ट पहनी हुई थी, साथ में कैजुअल स्नीकर्स। खास बात ये रही कि नितारा बिना किसी डर या कैमरा शरम के, जेब में हाथ डालकर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ चल रही थीं बिल्कुल अपनी मां ट्विंकल खन्ना की तरह।

ट्विंकल और डिंपल का लुक भी रहा चर्चा में
ट्विंकल खन्ना भी इस मौके पर ऑल ब्लू फॉर्मल लुक में नजर आईं। उन्होंने ब्लेजर और ट्राउजर पहना था, साथ में गॉगल्स लगाए थे जो उन्हें एकदम कूल-मॉम लुक दे रहे थे। दूसरी ओर, डिंपल कपाड़िया ने कैमरे को देखकर किनारा कर लिया और चुपचाप अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गईं।

सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार
जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, फैंस की नजरें नितारा पर टिक गईं। हर कोई उनकी क्यूटनेस और कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहा है। कमेंट्स में यूजर्स ने दिल वाले इमोजी और प्यारे-प्यारे मैसेज लिखे।