अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया का बॉलीवुड में कदम: जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं ‘इक्कीस’ की यह नई स्टार

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार के परिवार से एक और सदस्य फिल्मी दुनिया में अपनी चमक बिखेरने के लिए तैयार है। अक्षय की भांजी सिमर भाटिया जल्द ही फिल्म ‘इक्कीस’ के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म रिलीज होने से पहले ही सिमर अपनी खूबसूरती और शानदार शैक्षणिक पृष्ठभूमि (Educational Background) के कारण चर्चाओं में बनी हुई हैं।

विदेश से पूरी की है उच्च शिक्षा

सिमर भाटिया न केवल ग्लैमरस हैं, बल्कि काफी पढ़ी-लिखी भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के प्रतिष्ठित जमनाबाई नरसी स्कूल और ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से हुई है।

अपनी उच्च शिक्षा के लिए वह विदेश गईं, जहाँ उन्होंने दुनिया के नामचीन संस्थानों से कोर्स पूरे किए:

  • आईएमजी अकादमी, फ्लोरिडा

  • ऑक्सीडेंटल कॉलेज, लॉस एंजिल्स

  • जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी, अमेरिका

पारिवारिक पृष्ठभूमि

सिमर, अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया और वैभव कपूर की बेटी हैं। अलका भाटिया ने बाद में मशहूर रियल एस्टेट डेवलपर सुरेंद्र हीरानंदानी से शादी की। सिमर अपने मामा अक्षय कुमार के काफी करीब मानी जाती हैं और अब उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए अभिनय में हाथ आजमाने जा रही हैं।

फिल्म ‘इक्कीस’ के बारे में खास बातें

सिमर भाटिया का डेब्यू कोई साधारण फिल्म नहीं, बल्कि एक बड़े बजट की वॉर-ड्रामा है।

  • मुख्य कलाकार: सिमर के साथ फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे।

  • कहानी: यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1971 के युद्ध में मात्र 21 साल की उम्र में शहादत दी थी।

  • निर्देशक: फिल्म का निर्देशन ‘अंधाधुन’ फेम श्रीराम राघवन ने किया है।

रिलीज डेट: देशभक्ति के जज्बे से भरपूर यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।