Akshaya Tritiya 2024: आज देश भर के अलग अलग हिस्सों में हिस्सों में अक्षय तृतीया का पावन पर्व मनाया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें अक्षय तृतीया को आखातीज के नाम से भी जाना जाता है। कई लोग इसे आखातीज कहते है। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के तृतीय तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है। आम तौर पर इसे हिन्दू और जैन धर्म में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने की परंपरा बहुत पुरानी है। लोग इस दिन सुनार की दुकान पर सोने के सिक्के, आभूषण खरीदते हैं या फिर सोने में निवेश करते हैं।
यह वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन धन योग के साथ रवि योग, शुक्रादित्य योग, मालव्य योग और भी कई शुभ योग बनते हैं। यह शुभ अवसर समृद्धि वैभव का प्रतीक माना जाता है। चलिए जानते हैं अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त। अक्षय तृतीया की शुरुआत 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर होगा. इसका समापन 11 मई को सुबह 2 बजकर 50 मिनट पर होगा. यही कारण है कि इस बार अक्षय तृतीया 10 मई को मनाया जाएगा.
अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त
इस साल अक्षय तृतीया शुक्रवार, 10 मई 2024 को पड़ रहा है।
- तृतीया तिथि का प्रारंभ – 10 मई 2024 को सुबह 4:17 बजे
- तृतीया तिथि का समापन – 11 मई 2024 को रात 2:50 बजे
- अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त – सुबह 5:33 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक
- कुल अवधि – 6 घंटे 44 मिनट