Akshaya Tritiya Upay: अक्षय तृतीया पर सोना ही नहीं बल्कि खरीदें ये 5 चीजें, माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न और बनेंगे बिगड़े काम

Akshaya Tritiya Upay: अक्षय तृतीया का पर्व हिन्दू धर्म में बेहद शुभ माना जाता है और इस दिन भगवान परशुराम का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025, बुधवार को मनाई जाएगी। इसे अबूझ या अपुच्छ मुहूर्त कहा जाता है, यानी इस दिन बिना किसी विशेष मुहूर्त के भी कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है और किए गए कर्मों का अक्षय (अविनाशी) फल प्राप्त होता है। अक्षय तृतीया के दिन पीली कौड़ी का उपाय करना बहुत लाभकारी माना जाता है। इसके लिए स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहनें, घर के पूजन स्थल या तिजोरी में पांच पीली कौड़ियां रखकर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का विधिपूर्वक पूजन करें। फिर इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर धन रखने के स्थान या तिजोरी में स्थापित कर दें। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में धन, समृद्धि और सुख-शांति का स्थायी वास होता है और आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं।

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर यदि सोना खरीदना संभव न हो तो भी आप कुछ अन्य चीजें खरीदकर मां लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार अक्षय तृतीया का अर्थ है वह तिथि जिसका कभी क्षय नहीं होता, यानी इस दिन किए गए कार्यों में हमेशा सफलता मिलती है और यह दिन जीवन में धन-वैभव और सुख-समृद्धि लाने वाला होता है।

हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाने वाली अक्षय तृतीया को आखा तीज भी कहा जाता है और इसे दीवाली की तरह अत्यंत शुभ माना जाता है। यदि आप सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो इस दिन चांदी के सिक्के, चांदी की लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा, पीतल के बर्तन, पूजा के लिए कलश, पीली वस्तुएं जैसे हल्दी, चने की दाल या पीला कपड़ा खरीद सकते हैं। इन चीजों की खरीदारी से भी घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है और साल भर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है। इस दिन विधिपूर्वक पूजा कर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना अत्यंत फलदायी माना जाता है।

अक्षय तृतीया के दिन श्री यंत्र खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है, क्योंकि मां लक्ष्मी को श्री यंत्र अत्यंत प्रिय है। अक्षय तृतीया 2025 के अवसर पर अगर आप मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो श्री यंत्र को घर लाएं और विधि-विधान से उसकी स्थापना करें। इसके बाद प्रतिदिन श्री यंत्र की पूजा करें, जिससे घर में सदैव धन-धान्य और समृद्धि बनी रहती है। इसी तरह, अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की चरण पादुकाएं भी खरीदना अत्यंत शुभ होता है। सनातन परंपरा में मां लक्ष्मी के चरणों का विशेष महत्व है। चरण पादुकाएं घर लाकर विधि-विधान से स्थापित करने और नियमित पूजा करने से जीवन में सौभाग्य, समृद्धि और सफलता का आगमन होता है, और ऐसा माना जाता है कि आपकी किस्मत तेजी से चमक सकती है।

अक्षय तृतीया के अवसर पर यदि आप महंगी चीज़ें खरीदने में असमर्थ हैं तो आप अपने घर में एक मुट्ठी जौ खरीदकर ला सकते हैं। इस उपाय को करने से आपको भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी। जौ को पूजा के दौरान देवी लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें और फिर इसे एक लाल कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान पर रखें। यह उपाय पूरे साल आपको देवी लक्ष्मी और भगवान नारायण का आशीर्वाद प्रदान करेगा, जिससे आपके जीवन में धन और समृद्धि का आगमन होगा।

वहीं, यदि आप मनचाहा वरदान चाहते हैं, तो अक्षय तृतीया पर पीली कौड़ी का उपाय भी बेहद प्रभावी होता है। पीली कौड़ी को खरीदकर उसे मां लक्ष्मी की पूजा में अर्पित करें और फिर अगले दिन उसे लाल कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान पर रख लें। इस उपाय से आपको पूरे साल धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा।