स्वतंत्र समय, इंदौर
भाजपा के वरिष्ठ नेता और मोहन सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) ने आज शाम अधिकृत रूप से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। भाजपा कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजयवर्गीय ने कहा कि मैं अक्षय के निर्णय का स्वागत करता हूं और मैं अक्षय की तारीफ करूंगा, क्योंकि यह साहसी है। अगर मैं उनकी जगह होता तो ये नहीं करता।
सनातन धर्म के प्रचार के लिए भाजपा में आएः Kailash Vijayvargiya
कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargiya के बाद मोहन सरकार के अन्य मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस को अब अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है। माकपा ने एक बयान जारी कर इंदौर की घटना लोकतंत्र का चीरहरण बताया।उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं रही है। वे बाबर की समाधि पर तो जा सकते हैं, लेकिन सनातन परंपरा का पालन नहीं करते। अक्षय बम ने मीडिया के सामने केवल इतना ही कहा कि वे राष्ट्रीय हित की जागृति के लिए, देश प्रेम के सद्भाव के लिए और सनातन धर्म के प्रचार के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं। मैं शुरू से इसी रास्ते पर चला हूं लेकिन अब मैंने रास्ता थोड़ा बदल दिया है और भाजपा में आ गया हूं।
रामभक्त और देश भक्त छोड़ रहे कांग्रेस का साथ: मंत्री सारंग
इंदौर में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने पर सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस को अब अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है। जीतू पटवारी ने जब से मध्यप्रदेश कांग्रेस की कमान संभाली है तब से ही हर दिन कांग्रेस नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी इंदौर से ही हैं और प्रत्याशी भी उसी शहर से हैं, ऐसे में जीतू पटवारी को तत्काल अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए। मंत्री सारंग ने कांग्रेस प्रत्याशी बम के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास और जनकल्याण की नीति का परिणाम है। देश का प्रत्येक नागरिक मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिये जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि राम भक्त और राष्ट्र भक्त कांग्रेस का साथ छोड़ रहे हैं। जो देशभक्त हैं वो भाजपा और मोदी के साथ हैं।
भाजपा की हार की बौखलाहट का परिणाम है नाम वापसी : माकपा
इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम की नाम वापसी की घटना ने सभी को हतप्रभ किया है। इस पर माकपा ने एक बयान जारी कर इंदौर की उक्त को भाजपा की हार की बौखलाहट का परिणाम निरुपित करते हुए इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा है कि चंडीगढ़ से शुरू हुआ लोकतंत्र का चीरहरण खजुराहो, सूरत होता हुआ इंदौर तक पहुंच गया है। माकपा नेता ने आगे कहा है कि अब हर लोकतंत्र प्रेमी को भाजपा को हराने और लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होना होगा।