आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से हो रही है। इस प्रतियोगिता के शुरू होने से पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल को एक महत्वपूर्ण पत्र भेजा है, जिसमें सभी प्रकार के तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर रोक लगाने की अपील की गई है। इसमें सरोगेट विज्ञापनों को भी शामिल किया गया है।
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक, अतुल गोयल ने आईपीएल अध्यक्ष को लिखे गए पत्र में कहा है कि क्रिकेट खिलाड़ी भारत के युवाओं के लिए आदर्श हैं। इसलिए, उन्हें किसी भी तरह के शराब और तंबाकू के विज्ञापनों से जुड़ा नहीं जाना चाहिए, चाहे वह प्रत्यक्ष हो या अप्रत्यक्ष। उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल को तंबाकू और शराब से जुड़े सभी विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने के नियमों को सख्ती से लागू करना चाहिए। साथ ही, स्टेडियम और टीवी प्रसारण में भी इन विज्ञापनों को नहीं दिखाया जाना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्रालय का रुख:
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने पत्र में यह भी कहा कि आईपीएल जैसे बड़े मंच का सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और सरकार की स्वास्थ्य पहलों के समर्थन में एक नैतिक और सामाजिक दायित्व है। मंत्रालय ने यह भी चेतावनी दी कि आईपीएल के दौरान सभी आयोजनों और खेल सुविधाओं में तंबाकू और शराब उत्पादों की बिक्री नहीं होनी चाहिए, और उन खिलाड़ियों और कमेंटेटरों को हतोत्साहित किया जाए, जो इन उत्पादों का समर्थन करते हैं।
आईपीएल 2025 का उद्घाटन और नीलामी
आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह कोलकाता में होगा, और फाइनल भी वहीं खेला जाएगा। आईपीएल 2025 की नीलामी में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस से 27 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं, श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में साइन किया।