पेंशनधारियों के लिए अलर्ट! 31 मई से पहले करा ले ये जरुरी काम, वरना रुक सकती है पेंशन

राजस्थान के लाखों पेंशनरों के लिए एक अहम सूचना सामने आई है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन पाने वाले वृद्धजन, विधवाएं और विशेष योग्यजन को 31 मई 2025 से पहले वार्षिक भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि तय समय सीमा के भीतर सत्यापन नहीं कराया गया, तो जून महीने से पेंशन रुक सकती है या फिर लाभ से वंचित होना पड़ सकता है।

सत्यापन की तारीख बढ़ी, अब 31 मई अंतिम मौका

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने पेंशनर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वार्षिक भौतिक सत्यापन की अंतिम तिथि को 30 अप्रैल से बढ़ाकर 31 मई 2025 कर दिया है। यह मौका उन पेंशनधारकों के लिए राहत लेकर आया है, जो किसी कारणवश सत्यापन नहीं करवा पाए थे। विभाग की ओर से अपील की गई है कि सभी लाभार्थी बिना देर किए जल्द से जल्द सत्यापन प्रक्रिया पूरी करें।

कहां और कैसे करवा सकते हैं सत्यापन?

पेंशनर्स ई-मित्र कियोस्क, ई-मित्र प्लस केंद्र या ‘Rajasthan Social Pension and Aadhar FaceRD’ मोबाइल ऐप के माध्यम से बायोमेट्रिक या फेस रिकग्निशन तकनीक से अपना भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं।

  • अत्यधिक वृद्ध या अस्वस्थ पेंशनर्स के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें स्वीकृत अधिकारी उनके घर आकर मोबाइल ऐप के जरिए सत्यापन कर सकते हैं।
  • यदि अंगुलियों की छाप से बायोमेट्रिक सत्यापन में दिक्कत आती है, तो आईरिस स्कैन या OTP आधारित प्रक्रिया से भी सत्यापन संभव है।
  • पेंशनर्स अपने PPO नंबर, आधार कार्ड या जनआधार कार्ड के साथ उपखंड कार्यालय में जाकर भी सत्यापन करवा सकते हैं।

किसी भी समस्या की स्थिति में कहां करें संपर्क?

यदि वार्षिक भौतिक सत्यापन के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी या अन्य समस्या आती है, तो पेंशनर्स अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी, नगरपालिका आयुक्त या सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। विभाग ने आश्वस्त किया है कि हर पेंशनर को सुविधा पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।