इस राज्य में अलर्ट का सायरन! l स्कूलों की छुट्टी घोषित, परीक्षा स्थगित, सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। राज्य सरकार ने बॉर्डर से लगे इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। सुरक्षा कारणों से एयर इंडिया ने दोपहर 12 बजे तक जोधपुर से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। वहीं बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। आज होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं कि सरकारी कर्मचारी अपने मुख्यालय को न छोड़ें और पूरी तरह अलर्ट पर रहें।

उधर, जिला कलेक्टर टीना डाबी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से एहतियातन बुधवार को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही, आज आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाएं भी अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई हैं।

जैसलमेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसा राम ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के बाद बाड़मेर में सुरक्षा को लेकर बीएसएफ को उच्चतम स्तर पर अलर्ट किया गया है। स्थानीय मिशनरी भी इंटरनल सिक्योरिटी को लेकर पूरी तरह से चौकस है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और संयम बनाए रखें। भारतीय वायुसेना ने खाजूवाला और अनूपगढ़ से 100 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकाने पर मिसाइल से हमला किया, जिसके बाद पाकिस्तान से जवाबी कार्रवाई की संभावना को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।