Tere Aane Se Song Video: इन दिनों पूरे देश में बारिश का खुशनुमा मौसम छाया हुआ है। हर कोई बारिश में भीगने और मस्ती करने का पूरा मजा ले रहा है। सोशल मीडिया पर भी ऐसे ही कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग पावसात भीगते हुए डांस करते दिखते हैं।
अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती बारिश में भीगते हुए ‘तेरे आने से’ गाने पर शानदार डांस करती नजर आ रही है। उसके चेहरे के एक्सप्रेशन्स और डांस मूव्स ने सभी का दिल जीत लिया है।
https://www.instagram.com/reel/DMX9IQ-NQ6d/
वीडियो में हल्की बारिश हो रही है और युवती दिल खोलकर मस्ती के साथ डांस कर रही है। उस पल को वो पूरी तरह एंजॉय करती दिखती है।
वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @suraj_rajpurohit14 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। यूजर्स ने इस पर खूब कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा – ‘खूबसूरत डांस है!’ तो दूसरे ने कहा, ‘क्या नाचती है यार!’ वहीं एक और ने लिखा, ‘बहुत जबरदस्त!’