Indore News : इंदौर के लसूडिया क्षेत्र में भूमाफिया मनोज नागर पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने फरार सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनू उर्फ विनय राठौर निवासी रामकृष्णबाग कॉलोनी, युवराज सोनगरा उर्फ राज बच्चा, शुभम खेड़कर और अरविंद परमार को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल, एक कट्टा और वारदात में इस्तेमाल की गई मोपेड भी जब्त की है। घटना 24 सितंबर की शाम हुई थी, जब मनोज नागर पर उसके ही साथी सोनू उर्फ खरगोश ने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की थी। मनोज के हाथ और पेट में गोलियां लगी थीं।
डीसीपी ने आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। शनिवार देर रात पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान भागने की कोशिश में आरोपी घायल हो गए।
सूत्रो के अनुसार पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मनोज और सोनू के बीच लंबे समय से प्रॉपर्टी के सौदों को लेकर विवाद था। मनोज को रास्ते से हटाने के लिए सोनू ने अपने तीन साथियों के साथ साजिश रची। घटना से दो दिन पहले अरविंद परमार के घर पर योजना बनाई गई।
अरविंद ने रेकी की और हथियार की व्यवस्था की, जबकि शुभम ने रेंट पर कार ली। वारदात वाले दिन युवराज ने मनोज की कार को टक्कर मारकर रोक लिया और झगड़ा शुरू किया। इसी दौरान एक नाबालिग साथी ने मिर्च पाउडर फेंका और सोनू ने मोपेड से आकर तीन फायर किए।
वारदात के बाद चारों आरोपी अलग-अलग जिलों में छिपते रहे, फरारी काटते रहे। इन्हें पुलिस की तीन टीमों ने मिलकर गिरफ्तार किया।