‘AA22 x A6’ में Allu Arjun के होंगे चार रोल्स, दादाजी से लेकर बेटों तक का रोल निभाएंगे: रिपोर्ट्स

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां एक ओर ‘पुष्पा 2’ का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है, वहीं अब एक नई रिपोर्ट ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। खबर है कि अल्लू अर्जुन और मशहूर निर्देशक एटली (Atlee) की फिल्म ‘AA22 x A6’ में अभिनेता एक नहीं बल्कि चार अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगे।

AA22 x A6: दादाजी से लेकर दो बेटों तक – बेहद खास भूमिकाएं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन इस फिल्म में एक दादाजी, उनके दो बेटे और एक पोते की भूमिका निभाने जा रहे हैं। यानी वह एक ही फिल्म में तीन पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। यह एक बेहद चुनौतीपूर्ण और अनोखा किरदार है, जिसे निभाना किसी भी अभिनेता के लिए आसान नहीं होता, लेकिन अल्लू अर्जुन ने इसे स्वीकार कर साबित कर दिया है कि वह हर फ्रेम में दमदार उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।

एटली की स्टाइल में होगा दमदार एक्शन और इमोशन

इस फिल्म को एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं, जो पहले भी ‘जवान’ और ‘थेरी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनका स्टाइल हाई-ऑक्टेन एक्शन, भावनात्मक ड्रामा और फैमिली कनेक्ट पर आधारित होता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘AA22 x A6’ भी दर्शकों को एक भावनात्मक और एक्शन से भरपूर सफर पर ले जाएगी।

मेकअप और VFX का जबरदस्त इस्तेमाल

चूंकि अल्लू अर्जुन को चार विभिन्न आयु वर्गों में दिखाया जाएगा, इसलिए फिल्म में हाई-लेवल मेकअप टेक्नोलॉजी और विजुअल इफेक्ट्स (VFX) का प्रयोग किया जाएगा। खासकर दादाजी के किरदार के लिए अभिनेता को भारी-भरकम प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लेना होगा।

कौन होंगी फीमेल लीड?

हालांकि फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन चर्चा है कि इस फिल्म में एक नहीं, बल्कि तीन प्रमुख फीमेल लीड्स हो सकती हैं। नामों में नयनतारा, कीर्ति सुरेश और एक बॉलीवुड अभिनेत्री का नाम भी सामने आ रहा है, हालांकि अभी कुछ भी तय नहीं है।