काले धन की लिस्ट तो नहीं आई, एसबीआई की लिस्ट जरूर आ गई: jeetu patwari

स्वतंत्र समय, देवास

स्टेशन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ( jeetu patwari ) पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा श्री हुकम सिंह कराडा श्री दीपक जोशी सहित संसदीय क्षेत्र की आठओ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे सर्वश्री रामवीर सिंह सिकरवार, प्रदीप चौधरी, विपिन वानखेड़े, राजवीर सिंह बघेल ,कमल चौहान की विशेष उपस्थिति में किया गया।

jeetu patwari बोले- यह विकास लोगों के घर तक क्यों नहीं पहुंचता

इस अवसर पर आयोजित महत्व सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ( jeetu patwari ) ने कहा कि मां चामुंडा की धरती पर हमेशा परिवर्तन होता आया है मालूम नहीं पड़ता है कि किसे आप विजय बना देते हो और किसे घर भेज देते हो ।हमारा प्रत्याशी सहज है सरल है और वर्तमान सांसद की तुलना में कई गुना अधिक अच्छा है। आज गांव-गांव में श्री मालवीय की लोकप्रियता पहुंच रही है। इसी के साथ श्री पटवारी ने गठबंधन के तहत सपा को मिली लोकसभा की खजुराहो सीट से उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन पत्र निरस्त करने को लेकर भी अपनी आपत्ति जताई अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया प्रधानमंत्री कहते हैं हमने देश विकसित किया विकास किया मेरा कहना है कि यह विकास लोगों के घर तक क्यों नहीं पहुंचता है। 10 वर्षों में आपसे कई वादे किए कि हम स्विस बैंक से काला धन लाएंगे और हर व्यक्ति को 15 ,15 लख रुपए देंगे स्विस बैंक की लिस्ट तो नहीं आई लेकिन एसबीआई की लिस्ट जरूर आ गई जिसमें 50 ऐसे लोगों के नाम है जिनके यहां ईडी और सीबीआई के छापे पड़े जिनके यहां छापे पड़े उनसे गिरफ्तारी के पूर्व पैसा लिया गया, छोडऩे के पहले जमानत पर फिर पैसा लिया गया 50 से 500 करोड़ रुपए भारतीय जनता पार्टी के पास आया । यह काला धन नहीं है तो क्या है। इसी तरह दो हजार कंपनीयो को सरकारी उपक्रम बेचे गए जींससे बड़ी राशि के रूप में इन कंपनियों ने भाजपा के खाते में पैसे डाले । आज इनकम टैक्स से बड़ा जीएसटी हो चुका है इसके दायरे में पूरे देश के लोग आ चुके हैं आप जो खाना खाते हो जीवन यापन करते हो इस सबका टैक्स आपको देना पड़ता है। इन्होंने हर वर्ग के साथ धोखा किया किसानों के साथ धोखा किया हे। मैंने विधानसभा में कई बार आवाज उठाई कि गेहूं का समर्थन मूल्य तीन हज़ार रुपए किया जाए लेकिन नहीं किया गया। इन्होंने वादा किया कि हम 2700 रुपए समर्थन मूल्य घोषित करेंगे वह भी नहीं किया गया । आज किसान को नुकसान उठाना पड़ रहा है।कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है जिसमें हमने 5 गारंटी और 25 घोषणाएं की है पहले नौकरी की पक्की गारंटी 25 वर्ष से कम उम्र के हर डिप्लोमा धारी या कॉलेज स्नातक को एक साल का प्रशिक्षण एक लाख रुपए सालाना मानदेय, केंद्र सरकार में स्वीकृत 30 लाख रिक्त पद भरे जाएंगे,सरकारी परीक्षाओं के आवेदन शुल्क समाप्त होंगे ,एजुकेशन लोन की ब्याज सहित राशि माफ करेंगे ,गरीब परिवार को एक लाख रुपए मिलेंगे राशि घर की बुजुर्ग महिला को देंगे किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार घोषित एसपी की कानूनी गारंटी देंगे,एस एस पी सीधे किसान के बैंक खाते में जमा होगी फसल बीमा को खेत और किसान के अनुरूप बनाया जाएगा, बीमा राशि के अनुसार प्रीमियम होगी ,विवाद का निपटारा 30 दिन में होगा, बड़े गांव और छोटे शहरों में किसानों के लिए खुदरा बाजार स्थापित करेंगे, इसी के साथ पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि मेरे बारे में कहीं भ्रांतियां फैलाई गई मेरा कहना है कि राजेंद्र मालवीय यह विकेट लेकर रहेंगे और देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस विजय होगी इसी के साथ श्री जोशी ने कहा कि 1990 के बाद देवास का कोई विकास नहीं हुआ आप बताएं कि क्या मेडिकल कॉलेज आया इंजीनियरिंग कॉलेज आया नहीं आया जब डॉक्टर मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे तब 56 लाख करोड़ का कर्ज था जो आज नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में सवा दो लाख करोड़ का कजऱ् हो चुका है सरकार के संसाधन बेचे जा रहे हैं हमें विचार करना पड़ेगा मेरा तो यही कहना है कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मेरा जो समय है वह में जीतू पटवारी जी को देता हूं कि वह आपसे विस्तार से अपनी बात रखें पूर्व मंत्री श्री हुकम सिंह कराड़ा ने वर्तमान समय में भाजपा सरकार द्वारा की जा रही विद्वेष पूर्ण नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि चाहे केंद्र की सरकार हो चाहे राज्य की सरकार दोनों मिलकर जनता के साथ धोखा कर रही है। हमारे प्रत्याशी श्री राजेंद्र मालवीय बहुत ही सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी है इन्हें आप विजय बनाएं इसी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेंद्र मालवीय ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय राधा किशन मालवीय ने जिस सरलता और सहजता के साथ लोगों की सेवा की है।

वैसा ही आप मुझे भी पाएंगे मैं आपकी भावनाओं पर पूरा खरा उतरूंगा आप मुझे सेवा का उत्तर प्रदान करें कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से विजय बनाएं और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाएं इसी के साथ सभा को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल ,प्रदीप चौधरी पूर्व महापौर रेखा वर्मा महेंद्र सिंह यशोना ने भी संबोधित किया। सभा के पश्चात श्री पटवारी श्री वर्मा सहित वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया एवं महात्मा गांधी श्रीमती इंदिरा गांधी राजीव गांधी के साथ स्वर्गीय राधा किशन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किया।