खूबसूरती के लिए रामबाण है गुलाब जल और फिटकरी, ऐसे करें यूज और पाएं पिंपल्स-टैनिंग से छुटकारा!

Alum and Gulab Jal For Face: चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में मौजूद फिटकरी और गुलाब जल से भी स्किन को गजब के फायदे मिल सकते हैं?

1. पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा
फिटकरी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण चेहरे पर मौजूद बैक्टीरिया को मारकर पिंपल्स को जड़ से खत्म करने में मदद करते हैं। वहीं गुलाब जल की ठंडी और सूथिंग प्रॉपर्टीज स्किन को शांत करती हैं और लालिमा व सूजन को कम करती हैं। नियमित इस्तेमाल से चेहरा साफ और एक्ने-फ्री बनता है।

2. स्किन पोर्स को करता है छोटा
फिटकरी के एस्ट्रिंजेंट गुण स्किन को टाइट करते हैं और पोर्स को छोटा करने में मदद करते हैं। गुलाब जल भी हल्का एस्ट्रिंजेंट होता है, जो इस असर को और मजबूत करता है। इससे स्किन स्मूद, यंग और टाइट दिखती है।

3. ऑयली स्किन को करता है कंट्रोल
फिटकरी स्किन पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करती है, जबकि गुलाब जल स्किन को हाइड्रेटेड रखता है, जिससे चेहरा ऑयली नहीं लगता। यह नुस्खा स्किन को ड्राई किए बिना ऑयल बैलेंस करता है।

4. सनबर्न और जलन में देता है राहत
गर्मियों में स्किन पर सनबर्न, जलन और इरिटेशन आम है। इस मिश्रण की कूलिंग और हीलिंग प्रॉपर्टीज स्किन को तुरंत ठंडक देती हैं, फिटकरी रिपेयर करती है और गुलाब जल इरिटेशन को कम करता है। इससे स्किन जल्दी नॉर्मल हो जाती है।

कैसे करें इस्तेमाल?
1 चम्मच फिटकरी पाउडर में 100ml गुलाब जल मिलाएं।
अच्छे से मिक्स करें जब तक फिटकरी घुल न जाए।
रात को चेहरा धोकर इस मिश्रण को कॉटन से चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
हल्के हाथों से मसाज करें और सुबह चेहरा धो लें।