Amarnath Yatra 29 जून से, पसंद की डेट के लिए लोग करा रहे ग्रुप रजिस्ट्रेशन

विपिन नीमा, इंदौर

हर साल लाखों तीर्थयात्री भगवान से जुड़ने और अपनी आत्मा को शुद्ध करने के लिए अमरनाथ यात्रा ( Amarnath Yatra ) शुरू करते हैं। इसी क्रम में 2024 की अमरनाथ यात्रा की तैयारियां तेजी से चल रही है। अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाले तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक अमरनाथ यात्रा इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है, जो 19 अगस्त को समाप्त होगी। इसके लिए लोग बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। बैंकों और ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से जो लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, अब उन्हें 12 जुलाई के बाद की तारीखें ही मिल रही हैं। इससे पहले जाने वालों को ग्रुप रजिस्ट्रेशन का सहारा लेना पड़ रहा है। यह पोस्टल के जरिए होता है। इसे सीधे अमरनाथ श्राइन बोर्ड को भेजना होता है।

Amarnath Yatra के लिए रोज 80 से 90 रजिस्ट्रेशन

दूसरी ओर अमरनाथ यात्रा पर ले जाने वाली संस्थाओं के लोग भी ग्रुप रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। इनके जत्थे 26 जून से जाना शुरू होंगे। ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि जम्मू एंड काश्मीर बैंक व पंजाब नेशनल बैंक में रोज 80 से 90 रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। इस कारण अब लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अधिक करा रहे हैं। इस वजह से लोगों को अब 12 जुलाई के बाद की तिथि यात्रा के लिए मिल पा रही है। जो लोग अमरनाथ यात्रा पर पहलगाम के रास्ते से जाना चाहते हैं, उन्हें 18 जुलाई के बाद की तारीखें दी जा रही है।

यात्रियों का मेडिकल टेस्ट

बताया गया है की यात्रा के लिए मेडिकल टेस्ट शुरू हो गए हैं इंदौर के स्वास्थ्य विभाग के शासकीय अस्पतालों में मेडिकल टेस्ट की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक लेवल पर भी सुविधा दी गई है। इंदौर जिले में पीसी सेठी, जिला अस्पताल, हुकुमचंद पॉलीक्लिनिक, मांगीलाल चुरिया अस्पताल, और ब्लॉक लेवल पर करीब 16 चिकित्सकों को मेडिकल टेस्ट के लिए अधिकृत किया है. मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू होते ही चिह्नित अस्पतालों में अमरनाथ यात्रा पर जाने के इच्छुक भक्तों की भीड़ लग गई है।

शुगर, बीपी और चेस्ट एक्स-रे सहित अन्य जांचे

हुकुमचंद पॉलीक्लिनिक के प्रभारी डॉक्टर आशुतोष शर्मा के अनुसार शुगर बीपी और चेस्ट एक्स-रे सहित अन्य जांचे की जांच की जा रही है. 13 वर्ष से कम उम्र और 70 वर्ष से अधिक आयु वालों का पात्रता ना होने के कारण फिटनेस टेस्ट नहीं किया जा रहा है. टेस्ट करने के बाद यात्रा पर जाने वाले भक्तों को पंजाब एंड सिंध बैंक या जम्मू कश्मीर बैंक के माध्यम से यात्रा का परमिट लेना होगा।

मिलते हैं 20 हजार आवेदन

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यात्रा के लिए चार महीनों में स्वास्थ्य प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए विभाग को भक्तों के 20,000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त होते हैं।

श्राइन बोर्ड अमरनाथ की तरफ से जारी हुआ फरमान…

  • इस आध्यात्मिक यात्रा में हिस्सा लेने वाले सभी तीर्थयात्रियों से कहां है उन्हें वास्तविक समय में बायोमेट्रिक ईकेवाईसी प्रमाणीकरण का
  • उपयोग करके प्रतिनियुक्त बैंक शाखाओं के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • पंजीकरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर पूरा किया जाएगा।
  • सभी तीर्थयात्रियों को अधिकृत डॉक्टर द्वारा जारी वैध अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (सीएचएस) जमा करना आवश्यक है। इसके अलावा
  • सभी यात्रियों को आधार या कोई अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त पहचान पत्र भी जमा करना होगा।
  • बोर्ड के मुताबिक यात्रा पर जाने से पहले श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन एक जरूरी प्रक्रिया है।
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही ऑप्शन्स अवेलेबल हैं।
  • अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस प्रति व्यक्ति 150 रुपए तय की गई है।