स्वतंत्र समय, इंदौर
ओम शिव शक्ति सेवा मंडल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को आभार व्यक्त किया है। वैष्णव ने अमरनाथ ( Amarnath ) यात्रा के दौरान 29 जून से 10 जुलाई के मध्य व्हाया भोपाल इंदौर से जम्मू तक स्पेशन ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मंडल ने 17 जून को यह मांग की थी। इससे वेटिंग में चल रहे अमरनाथ यात्रियों के टिकट कन्फर्म हो जाएंगे। मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि इस बार मध्य प्रदेश से 50 हजार और इंदौर-भोपाल से करीब 10 हजार यात्री अमरनाथ की यात्रा कर रहे हैं। जबकि इंदौर और भोपाल से सिर्फ एक ही ट्रेन (मालवा एक्सप्रेस) है, जो सीधे जम्मू तक जाती है। इस कारण बड़ी संख्या में अमरनाथ यात्रियों के टिकट कन्फर्म नहीं हो पा रहे थे। उन्होंने बताया कि सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से हमने रेल मंत्री से मालवा एक्सप्रेस में एक्ट्रा बोगी लगाने का अनुरोध किया था।
Amarnath के लिए स्पेशल ट्रेन-09321 चलाने का निर्णय
भटेजा ने बताया कि रेल मंत्री ने मांग पर संज्ञान लेते हुए अमरनाथ ( Amarnath ) के लिए स्पेशल ट्रेन-09321 चलाने का निर्णय लिया है, जो 29 जून, 1, 3, 6, 8 और 10 जुलाई को शाम 16:25 बजे (सोमवार, बुधवार और शनिवार) को चलेगी। भोपाल से अमरनाथ यात्रा जाने के लिए मुख्य ट्रेन मालवा एक्सप्रेस ही है, जिसमें अत्यधिक वेटिंग होने से यात्रियों को कंफर्म टिकट प्राप्त करने में काफी असुविधा हो रही थी। उल्लेख किया गया था कि 10 जुलाई को मंडल का सबसे बड़ा (700 यात्रियों) जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए प्रस्थान करेगा।
स्पेशल ट्रेन चलने से अमरनाथ यात्री खुश
स्पेशल ट्रेन चलने की सूचना प्राप्त होने से अमरनाथ यात्रियों में खुशी की लहर है। आभार व्यक्त करने वालों में रिंकू भटेजा, राज कुमार शर्मा, सचिन सेवारामानी, गुड्डू अग्रवाल, मनोज पांडे, योगेश श्रीवास्तव, दिनेश नीरखेड़े, रज्जो पटेल, अमरीश पटेल, सचिन आर्य, राधेश्याम कैलासिया, प्रकाश पाटिल, शिव पाटिल, मुकेश रायकवार, शिव कुमार पांडेय, प्रदीप सोनी सहित अनेक मंडल सदस्य हैं।