स्वतंत्र समय, भोपाल
छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा ( Amarwada ) विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह ने गुरूवार को उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा किया। नामांकन रैली में पूर्व सीएम कमलनाथ व उनके पूर्व सांसद पुत्र नकुलनाथ नदारद रहे। प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे व सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन कराने पहुंचे।
जीतू पटवारी ने Amarwada में नामांकन रैली को संबोधित किया
नामांकन रैली को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि अमरवाड़ा ( Amarwada ) विधानसभा की धरती ने हमेशा कांग्रेस पार्टी का साथ देकर आदिवासियों के सम्मान को जीवित रखा है। अब भाजपा को षडयंत्र का जवाब हम सभी को देना है। उन्होंने कहा कि जो ईमानदार और समझदार थे वे चोर हो गये हैं। हर आफिस में चपरासी से मंत्री तक कमीशनखोर हो गये हैं। कांग्रेस पार्टी की दुर्भाग्य से लोकसभा चुनावों में पराजय हुई है, विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ ने अमरवाड़ा सहित छिंदवाड़ा में सात विधायक दिये थे। भाजपा ने षड्यंत्रपूर्वक यहां के विधायक को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। अमरबाड़ा की जनता भाजपा से इसका हिसाब लेगी। कांग्रेस नेताओं ने दलबदल, महंगाई, बेरोजगारी, आदिवासी अत्याचार के आरोप भाजपा पर लगाए।