1 मई से शुरू होगी AMAZON GREAT SUMMER SALE मिलेंगे हैवी डिस्काउंट

अगर आप इलेक्ट्रॉनिक्स,होम अप्लायंस लेने की सोच रहे है,तो टेहर जाये। क्ययुकि ऐसा न हो की आप जल्दबाजी के चक्कर मे अच्छी डील्स को गवा दे। दरअसल आपको बता दे की “AMAZON GREAT SUMMER SALE” जल्द ही लाइव होने वाला है | ये सेल 1 मई दोपहर 12 बजे से शुरु हो जायेगे लेकिन केवल प्राइम मेंबर ही इसका फायदा उठा पाएंगे | इस सेल में हर प्रोडक्ट्स में भारी डिस्काउंट मिलेगा | अमेज़न अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं दे रहा है जैसे इजी रिटर्न , फ्री होम डिलेवरी और केश आन डिलेवरी ।

12 बजे से शुरु होगी डील
यह मेगा सेल दोपहर 12 बजे से सभी ग्राहकों के लिए लाइव होगी।अगर आप Amazon Prime मेंबर्स हो तो ये सेल आपके लिए 12 घंटे पहले यानी 1 मई की रात 12 बजे से एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा।सेल मे समार्ट फोन ,टी.वी ,रेफ्रिजरेटर ,लेप टोप जैसे कई अन्य अनगिनत ऑप्शन ग्राहकों को भारी डिस्काउंटेड पर मिलेगी। ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर कम कीमतों में शॉपिंग का शानदार मौका मिलेगा।

कार्डधारकों को मिलेगा हैवी डिस्काउंटेड
सेल में Lenovo, HP और Asus जैसे लैपटॉप पर आकर्षक डील मिलेगी। अगर बात करे स्मार्टफोन कि तो Samsung Galaxy S24 Ultra, Galaxy A55 5G और Galaxy M35 5G जैसे स्मार्टफोन पर डिस्काउंटेड मिलेंगा। इसके अलावा Xiaomi, Oppo, Vivo और अन्य ब्रांड्स के फोन्स पर भी कई ऑफर्स देखने को मिलेगे । होम अप्लायंसेज की कैटेगरी में स्मार्ट टीवी और एयर कंडीशनर जैसी जरूरत के सामान भी काफी कम दामों पर खरीदे जा सकेंगे। इस सेल में बैंक ऑफर्स और अतिरिक्त सेविंग्स का भी पूरा ध्यान रखा गया है। HDFC बैंक के कार्डधारकों को क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 10% इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा, वहीं Amazon Pay ICICI बैंक कार्ड यूजर्स को 5% कैशबैक का लाभ मिलेगा। ग्राहक Amazon Gift Cards का इस्तेमाल करके अतिरिक्त 10% की बचत कर सकते हैं। साथ ही, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स जैसी सुविधाएं इस सेल को और भी फायदेमंद बनाती हैं।