स्वतंत्र समय, इंदौर
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और प्रियंका गांधी 25 मिनट तक बाबा साहब Ambedkar के जन्म स्थल पर रुकेंगे। प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं के समूह द्वारा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की मौजूदगी में महू के वेटरनरी कॉलेज के मैदान में आयोजित होने वाली सभा के स्थल का दौरा किया गया। इस सभा स्थल पर कांग्रेस के जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान का समापन होगा और संविधान बचाओ पदयात्रा का शुभारंभ होगा।
महू कार्यक्रम में आए राष्ट्रीय नेता Ambedkar जन्म स्थल जाएंगे
इस दौरे में मध्यप्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी संजय दत्त, रवि जोशी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव सत्यनारायण पटेल, प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, विक्रांत भूरिया, अविनाश भार्गव शामिल थे। दौरे से पहले कांग्रेसी नेताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में यह जानकारी निकल कर सामने आई है की गणतंत्र दिवस के अगले दिन महू में आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और प्रियंका गांधी 25 मिनट तक बाबा साहब आंबेडकर ( Ambedkar ) के जन्म स्थल पर रुकेंगे। इस दौरान वे बौद्ध प्रार्थना में भी भाग लेंगे और फोटो सेशन भी होगा । कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के आगमन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस आगमन पर होने वाली रैली और सभा में भाग लेने के पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता बाबा साहब के जन्म स्थल पर पहुंचेंगे।
राहुल – प्रियंका का कार्यक्रम मंजूरी के लिए दिल्ली भेजा
कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता 25 मिनट तक बाबा साहब के जन्म स्थल पर रहेंगे। इस स्थान पर आने के बाद वहां मौजूद बाबा साहब की दोनों प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने, बौद्ध प्रार्थना में भाग लेने, बाबा साहब के पूरे जीवन पर बनी हुई प्रदर्शनी का अवलोकन करने और जन्म स्थल के मुख्य लोगों के साथ फोटो सेशन करने का कार्यक्रम रखा गया है। इन सभी कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद कांग्रेस नेता वहां से हेलिकॉप्टर द्वारा वेटरनरी कॉलेज के मैदान के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव ने बाबा साहब जन्म स्थल की समिति के साथ बैठकर यह मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तैयार कर लिया है। इस कार्यक्रम को मंजूरी के लिए दिल्ली भेज दिया गया है।
इंदौर जिला कांग्रेस के नेताओं की औपचारिक बैठक
आज दिल्ली से कार्यक्रम के बारे में औपचारिक तौर पर मंजूरी आ जाएगी। यादव ने बताया कि बाबा साहब के जन्म स्थल पर आयोजित होने वाली प्रार्थना में यह सभी नेता भाग लेंगे। इस मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम में आगमन से लेकर प्रस्थान तक का इस स्थान का पूरा दौरा तैयार कर दिया गया है। बाबा साहब के जन्म स्थल की देखरेख करने वाली कमेटी के साथ भी कल इंदौर जिला कांग्रेस के नेताओं की औपचारिक बैठक हो गई है। इस बैठक में यह भी निश्चित किया गया कि कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं के आगमन के समय जन्म स्थल पर कौन-कौन व्यक्ति मौजूद रहेगा।