खंभे से टकराई Ambulance…एक ही परिवार के 4 की मौत

स्वतंत्र समय, सिवनी

राहगीर को टक्कर मारने के बाद एम्बुलेंस ( Ambulance  ) खंभे से टकरा गई। इसके बाद सडक़ से उतरकर खेत में जा घुसी। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 घायल हैं। मृतकों में 3 साल का बच्चा शामिल है।

Ambulance आंध्र प्रदेश के कुरनूल से गोरखपुर जा रही थी

एक्सीडेंट रविवार सुबह करीब 9 बजे जबलपुर रोड पर धारपाठा गांव के पास हुआ। लखनादौन थाना प्रभारी केपी धुर्वे ने बताया कि एम्बुलेंस ( Ambulance  ) आंध्र प्रदेश के कुरनूल से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रही थी। इसी दौरान धूमा के धारपाठा गांव के पास ड्राइवर का नियंत्रण हट गया। एम्बुलेंस ने पहले पैदल जा रहे एक राहगीर को टक्कर मारी, फिर अनबैलेंस होकर खंभे से टकरा गई। इसके बाद सडक़ से उतर गई। टीआई धुर्वे ने कहा-एम्बुलेंस में 8 लोग सवार थे। जिनमें से प्रतिमा देवी, मुकेश और प्रिंस (3) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुनील शाह ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है।

हादसे में इनकी हुई मौत…

प्रतिमा देवी पति लाल शाह (35) निवासी- बेतिया, बिहार
प्रिंस कुमार पिता लाल शाह (4) निवासी- बेतिया, बिहार
मुकेश शाह पिता दीपलाल शाह (36) निवासी- रक्सौल, बिहार
सुनील पिता मदन शाह (40) निवासी- गोकुल, बिहार