Ameesha Patel ने अहान पांडे की ‘सैयारा’ पर कसा तंज? कहा- ‘तब ऑर्गेनिक हिट्स हुआ करते थे…’

Ameesha Patel : बॉलीवुड में इन दिनों अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ की चर्चा जोरों पर है। 18 जुलाई, 2025 को रिलीज हुई यह रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक 270 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म की कहानी, संगीत और अहान-अनीत की ताजा जोड़ी को खूब सराहा जा रहा है। लेकिन इस बीच, अभिनेत्री अमीषा पटेल का एक बयान सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने ‘सैयारा’ की तुलना अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कहो ना… प्यार है’ से किए जाने पर टिप्पणी की और कहा, “तब ऑर्गेनिक हिट्स हुआ करते थे।”

Ameesha Patel का ‘सैयारा’ और ‘कहो ना… प्यार है’ पर बयान

हाल ही में मुंबई में पपराज़ी से बातचीत के दौरान अमीषा पटेल से ‘सैयारा’ और उनकी 2000 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘कहो ना… प्यार है’ की तুলना पर सवाल पूछा गया। इस पर अमीषा ने कहा, “सबसे पहले, मैं अहान और अनीत को उनकी पहली फिल्म के लिए बधाई देती हूं। मुझे उम्मीद है कि वे भविष्य में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगे। लेकिन मैंने ‘सैयारा’ अभी तक नहीं देखी है, और मेरे दोस्तों ने भी नहीं। इसलिए फिल्म पर टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा। लेकिन हां, मैंने सोशल मीडिया पर इसकी तुलना ‘कहो ना… प्यार है’ से होते देखी है।”

उन्होंने आगे कहा, “25 साल पहले, जब हमारी फिल्म रिलीज हुई थी, तब हिट्स ऑर्गेनिक हुआ करते थे। राज-सिमरन, रोहित-सोनिया जैसे किरदार लोगों के दिलों में बस गए थे। उस समय सोशल मीडिया का हाइप नहीं था। आजकल फिल्में सोशल मीडिया के दम पर थिएटर्स तक दर्शकों को खींच रही हैं।” अमीषा के इस बयान को कई लोग अहान पांडे की ‘सैयारा’ की सफलता पर तंज के रूप में देख रहे हैं।