जैश के आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर के खात्में पर बोला अमेरिका – “थैंक यू इंडिया!”

भारत ने आतंक के खिलाफ एक और बड़ी जीत दर्ज करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर और कुख्यात आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर को ढेर कर दिया है। इस निर्णायक सैन्य कार्रवाई ने न सिर्फ आतंक के पन्नों से एक काला नाम मिटा दिया, बल्कि पूरी दुनिया को यह साफ संदेश भी दे दिया कि भारत अब पीछे हटने वाला नहीं।

अमेरिका की हिट लिस्ट में था अब्दुल रऊफ
अब्दुल रऊफ अजहर—जैश सरगना मसूद अजहर का भाई और संगठन का ऑपरेशनल मास्टरमाइंड—सालों से भारत और अमेरिका की हिट लिस्ट में था। और अब, उसका सफाया होते ही दुनिया ने राहत की सांस ली है

अमेरिका ने कहा – “जस्टिस डिलीवर्ड
अमेरिकी प्रशासन ने भारत की इस साहसिक कार्रवाई का खुले तौर पर स्वागत किया है। एक अमेरिकी महिला डिप्लोमैट ने तो सीधे प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा, “Thank you India!” अमेरिका का यह स्पष्ट समर्थन बताता है कि भारत की कार्रवाई को सिर्फ घरेलू सफलता नहीं, बल्कि वैश्विक आतंक के खिलाफ एक निर्णायक कदम माना जा रहा है।

डेनियल पर्ल की हत्या से था जुड़ा
साल 2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डेनियल पर्ल की पाकिस्तान में नृशंस हत्या ने पूरी दुनिया को हिला दिया था। अब सामने आया है कि इस वीभत्स हत्याकांड के पीछे भी अब्दुल रऊफ अजहर की ही साजिश थी। अमेरिका की एजेंसियाँ उसे लंबे वक्त से ढूंढ रही थीं—अब आखिरकार उसे उसकी सजा मिल चुकी है।

यहूदी समुदाय ने भी की तारीफ
इजरायली अखबार The Jerusalem Post ने भारत की इस कार्रवाई को प्रमुखता से रिपोर्ट किया और लिखा कि “दुनिया भर का यहूदी समुदाय भारत की निर्णायक कार्रवाई से बेहद राहत महसूस कर रहा है।” जैश जैसे वैश्विक आतंकी संगठनों पर भारत की ये आक्रामक नीति अब दुनिया के लिए उदाहरण बन रही है।