एजेंसी, वॉशिंगटन
अमेरिका ( America ) में अलबामा, मिसीसिपी, लुसियाना, इंडियाना, अरकंसास, मिसौरी, इलिनॉय और टेनेसी राज्य टॉरनेडो (बवंडर) की चपेट में हैं। एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इन राज्यों में अब तक 40 टॉरनेडो आ चुके हैं। मौसम विभाग ने हालात और ज्यादा गंभीर होने की आशंका जाहिर की है।
America में 10 करोड़ लोग प्रभावित हैं
अमेरिका ( America ) शनिवार और रविवार को अब तक 34 लोगों की जान जा चुकी है। मिसौरी में सबसे ज्यादा 12 मौतें हुई हैं। 10 करोड़ अमेरिकी आबादी प्रभावित है। 2 लाख घरों में बिजली गुल हो गई है। कैनसस में धूलभरी आंधी के चलते हाईवे पर करीब 50 गाडिय़ां टकरा गईं। इसमें 8 लोगों की मौत हुई। मिसिसिपी में 6 लोगों की मौत हो गई और तीन लापता हैं। 100 किमी घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चल रही है। अरकंसास में आंधी की रफ्तार 265 किमी घंटे रिकॉर्ड की गई। इमारतें और सडक़ें तबाह हो गई हैं। कनाडाई बॉर्डर पर बफीर्ले तूफान और गर्म इलाकों में जंगलों में आग लगने की आशंका जाहिर की गई है।