भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के माहौल के बीच मध्य प्रदेश के इंदौर से एक और बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार को होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब रविवार को शहर के मशहूर बॉम्बे हॉस्पिटल को भी इसी तरह की धमकी मिली है।
अस्पताल प्रबंधन को एक मेल के जरिए बम धमाके की धमकी दी गई है। यह मेल अस्पताल की आधिकारिक आईडी पर भेजा गया, जिससे पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस मामले की शिकायत बॉम्बे हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राहुल पाराशर ने पुलिस में की, जिसके बाद लसुड़िया थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि धमकी भरा ईमेल “[email protected]” नामक आईडी से भेजा गया है। अब इस मेल को भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में क्राइम ब्रांच की साइबर सेल जुट गई है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि शनिवार को होलकर स्टेडियम को भी धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीम ने पूरे स्टेडियम और आसपास के इलाकों में व्यापक सर्च अभियान चलाया था।
इंदौर पुलिस ने शहर के प्रमुख स्थानों जैसे एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बड़े मॉल, अस्पताल, सिनेमा हॉल, हेरिटेज बिल्डिंग और फूड जोन पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। हर जगह बम डिटेक्शन और डिस्पोजल टीम के साथ कड़ा निरीक्षण किया जा रहा है।
भारत-पाकिस्तान तनाव के इस दौर में स्लीपर सेल से मिली धमकी ने इंदौर में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। फिलहाल इंदौर पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए है और शहर में चौकसी बढ़ा दी गई है।