Amit Shah के अंबेडकर पर दिए बयान पर विधानसभा में हंगामा

स्वतंत्र समय, भोपाल

संसद में बाबा साहब अंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) के बयान पर मध्यप्रदेश विधानसभा में गुरुवार को भी हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने अंबेडकर की फोटो हाथों में लेकर जमकर नारेबाजी की।

Amit Shah से माफी मांगने की मांग

शाह के बयान को डॉ. अंबेडकर का अपमान बताया और अमित शाह ( Amit Shah ) से माफी मांगने की मांग की है। इससे पहले दोपहर में लंच के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने संसद में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के साथ हुई धक्का-मुक्की और राहुल गांधी पर लगाए गए आरोप पर चर्चा की मांग की। इस पर अध्यक्ष ने इनकार कर दिया? सत्ता पक्ष से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और राकेश सिंह ने इसका विरोध किया। मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि वस्तु स्थिति मीडिया में चल रही है कि वहां संसद में जो नेता प्रतिपक्ष हैं उन्होंने भाजपा सांसद को धक्का दिया। यह शर्मनाक बात है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से इस बात के लिए माफी मांगने की मांग की। इसके बाद कांग्रेस ने सदन से वाक आउट कर दिया।

विकास कार्यों के लिए वेतन नहीं लेंगे कांग्रेस विधायक

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायकों में विकास कार्यों के लिए पैसे नही मिलने पर नाराजगी जताई। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने तय किया कि वो अपना वेतन नहीं लेंगे। इसके बदले उन्हें उनके क्षेत्रों में विकास के लिए बिना भेदभाव के निधि दी जाए। सिंघार ने कहा कि अध्यक्ष के माध्यम से अनुरोध किया है कि कांग्रेस विधायकों की तनख्वाह से कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा की भाजपा के विधायकों को तो पैसा दिया जा रहा है, क्या कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों में जनता नहीं रहती ? उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि क्षेत्र में सडक़ बने, तालाब बने, स्कूल बनें और अन्य विकास के कार्य हों, लेकिन इसके लिए सरकार पैसा नहीं दे रही है।