ग्वालियर में अमित शाह का ‘मिशन MP’: CM और विजयवर्गीय के साथ बंद कमरे में चर्चा, 2 लाख करोड़ के निवेश का आगाज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे ने मध्य प्रदेश की राजनीति और औद्योगिक विकास दोनों को नई दिशा दी है। बुधवार देर रात ग्वालियर पहुंचे शाह ने गुरुवार सुबह उषा किरण पैलेस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ लंबी मंत्रणा की।

सूत्रों के मुताबिक, कैलाश विजयवर्गीय और अमित शाह के बीच नाश्ते पर एकांत में भी चर्चा हुई, जिसे सत्ता और संगठन के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

इस सियासी हलचल के बीच ग्वालियर के मेला ग्राउंड में ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट-2025’ का भव्य आयोजन किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस समिट में अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

सियासी मुलाकातों का दौर

शाह के दौरे की शुरुआत सियासी मुलाकातों से हुई। सुबह की चर्चा के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी पैलेस पहुंचे और गृह मंत्री से मुलाकात की। इससे पहले बुधवार रात करीब 9:20 बजे जब अमित शाह ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे, तो सीएम मोहन यादव ने उनकी अगवानी की थी। एयरपोर्ट से वे सीधे उषा किरण होटल गए, जहां रात में भी सीएम और सिंधिया के साथ उनकी 10 से 15 मिनट की संक्षिप्त बैठक हुई थी।

2 लाख करोड़ का निवेश और रोजगार पर फोकस

राजनीतिक चर्चाओं से इतर, यह दौरा मध्य प्रदेश के औद्योगिक भविष्य के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ में प्रदेश में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके साथ ही 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की औद्योगिक परियोजनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी संपन्न हुआ।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर कहा कि समिट का उद्देश्य केवल निवेश लाना नहीं, बल्कि रोजगार के अवसर पैदा करना है।

“इस समिट के माध्यम से नए औद्योगिक क्षेत्र और क्लस्टर विकसित होंगे। प्लग-एंड-प्ले इकाइयों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।” — डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री

सिंधिया बोले- यह नया मध्य प्रदेश है

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि ये निवेश प्रस्ताव महज कागजी घोषणाएं नहीं हैं, बल्कि धरातल पर उतरने वाली परियोजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह नया मध्य प्रदेश है जो हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सिंधिया ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें एक राष्ट्रव्यापी विचारधारा का प्रतीक बताया।

एयरपोर्ट पर दिग्गजों का जमावड़ा

अमित शाह के स्वागत के लिए ग्वालियर एयरपोर्ट पर भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश सरकार के मंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। स्वागत करने वालों में तुलसीराम सिलावट, नारायण सिंह कुशवाह, चेतन्य काश्यप, प्रद्युम्न सिंह तोमर और राकेश शुक्ला जैसे प्रमुख नाम शामिल थे।

समिट के दौरान रोजगार सृजन करने वाले निवेशकों को सम्मानित भी किया गया। सरकार का दावा है कि इस पहल से प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ी कामयाबी मिलेगी।