अमित शाह ने किया हल्दी बोर्ड का उद्घाटन, निर्यात बढ़ाने पर जोर

अमित शाह : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को तेलंगाना के निजामाबाद में हल्दी बोर्ड के मुख्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि भारत से हल्दी का निर्यात 1 अरब डॉलर तक पहुंचे। शाह ने बताया कि हल्दी की खेती को बढ़ावा देने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि भारत की हल्दी पूरी दुनिया में मशहूर है, और अब इससे किसानों को भी फायदा मिलना चाहिए।

हल्दी किसानों की कमाई को नई उड़ान

अमित शाह ने कहा कि हल्दी किसानों की 40 साल पुरानी मांग थी कि उनके लिए अलग बोर्ड बने। मोदी सरकार ने यह मांग पूरी करते हुए हल्दी बोर्ड बनाया है, जिससे किसानों को काफी फायदा होगा। यह बोर्ड किसानों को अच्छी किस्म के बीज, हल्दी बेचने में मदद और विदेशों में निर्यात करने का रास्ता दिखाएगा। शाह ने कहा कि इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और भारत की हल्दी को पूरी दुनिया में और पहचान मिलेगी। यह कदम खेती को बढ़ावा देने और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण है।

किसानों की सालों पुरानी मांग हुई पूरी, हल्दी बोर्ड की सौगात

भाजपा की तेलंगाना इकाई ने सोशल मीडिया पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो हल्दी बोर्ड बनाने का वादा किया था, वह अब पूरा हो गया है। हल्दी की गुणवत्ता बढ़ाने, रिसर्च करने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने 200 करोड़ रुपये दिए हैं। निजामाबाद के किसान लंबे समय से हल्दी बोर्ड की मांग कर रहे थे ताकि उन्हें अच्छा दाम और बाजार मिल सके। 2019 के चुनाव में यह बड़ा मुद्दा था। भाजपा सांसद डी. अरविंद ने तब बोर्ड बनाने का वादा किया था और 2024 में सीट जीतकर अपना वादा निभाया।