आज इंदौर आएंगे अमित शाह, मां के नाम करेंगे पौधारोपण, PM एक्सीलेंस कॉलेजों का उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार 14 जुलाई को इंदौर आएंगे। एमपी की आर्थिक राजधानी में आयोजित होने वाले अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही सभी जिलों में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे। इंदौर में अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय को पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के रूप में विकसित किया गया है। अमित शाह वर्चुअल माध्यम से मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी एवं महाविद्यालय के काउंटर का लोकार्पण करेंगे।

स्टूडेंट्स के लिए करेंगे बस सेवा का उद्घाटन

एक्सीलेंस कॉलेजों में संचालित सभी पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति के मुताबिक होंगे। इन कॉलेजों में रोजगारोन्मुखी शिक्षा दी जाएगी। शाह स्वदेशी ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ और विद्यार्थियों के लिए बस सेवा का भी लोकार्पण करेंगे।

दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहेंगे। इनके साथ जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्पमित्र भार्गव, विधायकगण और बाकि लोग मौजूद रहेंगे।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह इंदौर आने के बाद रेवती रेंज में पौधे लगाने के लिए पितृ पर्वत जाएंगे। एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम में अपनी भागीदारी देंगे। इसके साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इंदौर की इस रेंज में एक साथ 11 लाख पौधे लगाकर शहर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने वाला है। इससे पूरे इंदौर शहर के लोगों में उत्साह भी देखा जा रहा है। इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने का अभियान चल रहा है, वे इसमें भाग लेंगे। इन जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक भारी और व्यावसायिक वाहनों का इंदौर में वीआईपी रस्ते पर प्रवेश बंद रहेगा।