अमित शाह : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार की नई धन-धान्य योजना से किसानों को बड़ा फायदा होगा। यह योजना खेती को फायदेमंद बनाएगी और किसानों को आत्मनिर्भर बनाएगी। साथ ही, एनटीपीसी और एनएलसीआईएल जैसी सरकारी कंपनियों को ज्यादा पैसा निवेश करने की मंजूरी मिलने से ऊर्जा क्षेत्र को भी ताकत मिलेगी। शाह ने इन फैसलों की तारीफ की और कहा कि इससे गांवों की तरक्की होगी। ये फैसले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए। सरकार का मकसद खेती, किसान और ऊर्जा, तीनों को मजबूत करना है।
शाह का ट्वीट: आज कृषि के लिए बेहद खास दिन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर कहा कि आज देश के किसानों के लिए बहुत खास दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत देश के 100 कृषि जिलों को चुना जाएगा, जहां वैज्ञानिक और आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 11 मंत्रालयों की 36 योजनाओं को एक साथ जोड़ा जाएगा। शाह ने कहा कि यह कदम खेती को फायदेमंद, किसानों को आत्मनिर्भर और गांवों को समृद्ध बनाएगा। उन्होंने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया।
कैबिनेट ने धन-धान्य योजना को दी हरी झंडी
सरकार ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दी है, जो 100 जिलों में लागू होगी। यह योजना 6 साल तक चलेगी और हर साल 24,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे करीब 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा। योजना को 11 विभागों की 36 मौजूदा योजनाओं के ज़रिए लागू किया जाएगा। गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि एनटीपीसी और उसकी ग्रीन एनर्जी कंपनी की निवेश सीमा को बढ़ाकर 20,000 करोड़ रुपये किया गया है। इससे 2032 तक 60 गीगावॉट हरित ऊर्जा बनाने का लक्ष्य पूरा करने में मदद मिलेगी।