स्वतंत्र समय, भोपाल।
भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) ने भोपाल के प्रबुद्धजन सम्मेलन में कांग्रेस समेत विपक्ष पर जमकर हमले किए। शाह ने कहा कि भाजपा जैसी कोई दूसरी पार्टी नहीं है। विश्व की 40 प्रतिशत आबादी चुनाव में पहुंच रही है, कई देशों में इस वर्ष चुनाव हो रहे हैं। भाजपा जब से जनसंघ के रूप में बनी है, शुरुआत से ही हमने चुनाव को सत्ता प्राप्ति का साधन नहीं बल्कि लोकतंत्र का उत्सव माना है। शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार में कोई क्षेत्र नहीं छोड़ा जहां भ्रष्टाचार नहीं किया हो। कांग्रेस ने आकाश, पाताल, समुद्र, धरती और अंतरिक्ष में भी भ्रष्टाचार किया है। चुनाव हमारे लिए सिद्धांतों को जनता तक पहुंचाने का जरिया है। आप सभी प्रबुद्धजनों की जिम्मेदारी जनमत बनाने की है। समाज में आपके विचारों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है, क्योंकि आपके विचारों को हमारा समाज सुनता है और मानता भी है। स्वतंत्र भारत के पश्चात् अधिकतर चुनाव में जातिवाद, तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार और परिवारवाद केंद्र में रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 10 साल में इन चारों बुराईयों को समाप्त कर पॉलिटिक्स ऑफ परफार्मेंस की स्थापना की है।
अमित शाह बोले- आज देश में दो खेमे
अमित शाह ( Amit Shah ) ने कहा कि आज देश में दो खेमे पड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेतृत्व में देशभक्तों का संगठन है तो दूसरी तरफ सात परिवारों का घमंडिया गठबंधन है जो कि ये मानते हैं कि बड़े परिवार में जन्म लेने वाले ही प्रधानमंत्री बन सकते हैं। जो केवल अपने परिवार का हित साध सकते हैं वे गरीबों, दलितों, शोषितों, किसानों या मजदूरों का हित नहीं कर सकते।
आज भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहींः Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे देश की सीमाएं असुरक्षित थी, आतंकी हमले होते थे। माताएं-बहनें असुरक्षित थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज किसी की हिम्मत नहीं है कि भारत की तरफ आंख उठाकर देख ले, और यदि हिम्मत हुई तो सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये मुंहतोड़ जवाब हमने दिया है। केंद्रीय मंत्री बोले- मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ये पीएम मोदी की गारंटी है कि तीसरे जनादेश के बाद हमारा देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। आज हमारा देश हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिसका मोदी सरकार में विकास नहीं हो रहा है।
अंग्रेजों के बनाए कानून को किया खत्म
अमित शाह ( Amit Shah ) ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आज दुनियाभर में भारत को सम्मान मिल रहा है। आतंकवाद, उग्रवाद, भ्रष्टाचार, जातिवाद, तुष्टिकरण, परिवारवाद से मुक्ति प्रदान की है। मोदी सरकार में अंग्रेजों के बनाए नियमों और कानून को खत्म किया गया है। हमारा संकल्प था कि इस देश से धारा-370 हटाकर जम्मू-कश्मीर को स्वतंत्र करेंगे। मोदी ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 हटाकर नया इतिहास रचा है। ये मोदी जी की दृढ़इच्छा शक्ति का परिणाम है।
अर्थव्यवस्था 5वें नंबर से तीसरे पर आएगी : पाकिस्तान या अफगानिस्तान से भारत में आये शरणार्थियों को मोदी सरकार ने सीएए लाकर करोड़ों नागरिकों को नागरिकता देकर स्वतंत्रता के समय भारत सरकार के वादे को पूरा किया है। मोदी ने तीन तलाक को समाप्त कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिया है। सिर्फ 10 साल में भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर ला दिया। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ये मोदी की गारंटी है कि तीसरे टर्म में भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
सीएम बोले- अमित शाह के आने से पहले ही कांग्रेस ने मैदान छोड़ा
सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछली बार खजुराहो से लगभग 4 लाख वोट से हारी थी। इससे पहले खजुराहो सीट सपा को देने पर यादव ने अमित शाह ( Amit Shah) के आगमन पर कहा कि खजुराहो वो धरती है, जहां मतंगेश्वर महादेव आशीर्वाद देते हैं और निश्चित रूप से वह फलीभूत होता है और उसके लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं। यादव ने शाह की एक तरह से तारीफ करते हुए कहा कि अभी तो आपके आने का कार्यक्रम ही बना था। ये आपके आने की धमक का ही परिणाम है कि कांग्रेस ने मैदान ही छोड़ दिया है।