Sachin Pilot targeted Amit Shah : रायपुर में मौसम खराब होने के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नारायणपुर दौरा सोमवार को आज अचानक रद्द कर दिया गया जो कि सोमवार को ही प्रस्तावित था। वहीं छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मौसम खराब होने के कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नारायपुर दौरा रद्द हुआ है।
आपको बता दें कि शाह रायपुर के नारायणपुर में जवानों से मुलाकात करने के लिए आने वाले थे। वहीं शाह के इस दौरे के रद्द होते ही कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने इसे शाह की नाराजगी और असंतुष्टि से जोड़ दिया।
आपको बता दें कि मीडियाई बातचीत के दौरान सचिन पायलट ने शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि शाह अबूझमाड़ के कार्यक्र को लेकर संतुष्ट नहीं होंगे, इसलिए वे वहां नहीं गए। उन्हें कार्यक्रम को लेकर या सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोषजनक जानकरी नहीं मिली होगी। जिसके कारण अमित शाह को दौरा रद्द करना पड़ा।
साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने शाह के दौरे को रद्द होने को लेकर कहा कि केवल भाषण से नहीं जमीनी स्तर पर भी ठोस कार्यवाही होना चाहिए।