अमिताभ बच्चन ने किया ‘Kaun Banega Crorepati 17’ का ऐलान! जानें कब और कहां देख सकते हैं शो

भारतीय टेलीविजन का सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय क्विज़ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) एक बार फिर दर्शकों के बीच वापसी करने जा रहा है। इस बार यह शो अपने सत्रहवें सीज़न के साथ छोटे पर्दे पर लौट रहा है। शो के होस्ट और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने खुद इस सीज़न की घोषणा करते हुए दर्शकों को इसकी शुरुआत की तारीख बता दी है।

11 अगस्त से शुरू होगा ‘Kaun Banega Crorepati 17

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाला यह शो 11 अगस्त 2025 से हर सप्ताह प्रसारित किया जाएगा। चैनल की ओर से जारी प्रोमो में अमिताभ बच्चन दमदार अंदाज में इस बार की थीम और ऊर्जा को दर्शाते नजर आए। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ सवालों का खेल नहीं, सपनों को हकीकत में बदलने का मंच है।”

Kaun Banega Crorepati 17: इस बार क्या होगा नया?

शो के हर सीज़न में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है और इस बार भी मेकर्स ने दर्शकों के लिए कुछ खास तैयार किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीज़न में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरएक्टिव ग्राफिक्स, और रियल टाइम ऑडियंस पार्टिसिपेशन जैसे कई तकनीकी बदलाव किए गए हैं। साथ ही, ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ राउंड को भी पहले से अधिक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक बनाया गया है।

Kaun Banega Crorepati 17: कब और कहां देख सकते हैं?

‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ को आप सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (SET) पर 11 अगस्त से हर रात 9 बजे देख सकते हैं। इसके अलावा शो को SonyLIV ऐप पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जहां दर्शक कभी भी एपिसोड देख सकते हैं।

बिग बी का मैजिक फिर से

अमिताभ बच्चन, जो 2000 से इस शो का चेहरा बने हुए हैं (सिवाय एक सीज़न को छोड़कर), अपने गंभीर आवाज़ और करिश्माई अंदाज से इस बार भी दर्शकों के दिलों को जीतने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी इस नए सीज़न को लेकर उत्साह व्यक्त किया है और फैंस से जुड़ने की अपील की है।