दोस्त धर्मेंद्र की सेहत का हाल जानने पहुंचे अमिताभ बच्चन, 83 की उम्र में खुद ड्राइव कर जुहू स्थित घर गए

Mumbai News : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने के बाद अब वे अस्पताल से घर लौट आए हैं और आराम कर रहे हैं। इस बीच, उनके सबसे करीबी दोस्तों में से एक अमिताभ बच्चन, उनकी सेहत का हाल जानने के लिए उनके जुहू स्थित घर पहुंचे। खास बात यह रही कि 83 वर्षीय अमिताभ बच्चन खुद कार ड्राइव करते हुए अपने दोस्त से मिलने पहुंचे, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अमिताभ बच्चन अपनी कार से उतरकर धर्मेंद्र के बंगले की ओर जाते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था। यह वीडियो दोनों अभिनेताओं के बीच गहरी दोस्ती और एक-दूसरे के प्रति सम्मान को दर्शाता है।
कैसी है धर्मेंद्र की तबीयत?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें कुछ समय के लिए वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। हालांकि, इलाज के बाद उनकी सेहत में सुधार हुआ और 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिलहाल, उनका इलाज घर पर ही जारी है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
जब धर्मेंद्र अस्पताल में थे, तो उनसे मिलने के लिए सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और गोविंदा समेत कई बड़े सितारे पहुंचे थे, जो इंडस्ट्री में उनके प्रति सम्मान और प्यार को दिखाता है।
‘जय-वीरू’ की दोस्ती की मिसाल
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की दोस्ती दशकों पुरानी है और इसकी मिसालें आज भी दी जाती हैं। दोनों ने कई यादगार फिल्मों में साथ काम किया है, लेकिन फिल्म ‘शोले’ में उनकी ‘जय और वीरू’ की जोड़ी आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है।
इसके अलावा, दोनों ने ‘चुपके चुपके’, ‘गुड्डी’ और ‘राम बलराम’ जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया। 1980 में रिलीज हुई ‘राम बलराम’ उनकी एक साथ आखिरी फिल्म थी, जिसका निर्देशन विजय आनंद ने किया था। पर्दे के बाहर भी उनकी दोस्ती हमेशा मजबूत रही है, और अमिताभ का इस तरह धर्मेंद्र से मिलने जाना इसका एक और सबूत है।