अमिताभ बच्चन ने सुनाया यादगार किस्सा, जया बच्चन के सामने बिग बी की बोलती हुई बंद

Bollywood : अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के लेटेस्ट एपिसोड को लेकर चर्चा में बने हुए है। शो में अक्सर बिग बी अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करते रहते है। अमिताभ बच्चन कंटस्टेंट्स के साथ हंसी-मजाक भी करते है।

वहीं शो में एक ऐसा वाकया भी हुआ, जिसमें अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन को याद किया। दरअसल, शो में Pallavi Niphadkar हॉट सीट पर बैठी थी। उन्होंने शो में अपनी बेटियों को बुलाने की इच्छा जाहिर की और बिग बी ने उनकी बेटियों का वेलकम किया। पल्लवी की बेटियां अमिताभ से मिली और उनसे बातचीत भी की।
इस दौरान बिग बी पल्लवी की छोटी बेटी के ट्रेडिशनल आउटफिट और मोगरे के गजरे की तारीफ करते है और अमिताभ बताते है कि उनकी पत्नी जया को भी गजरा पहनना पसंद है। जिसके बाद वो गेम खेलना शुरू करते है, तो पल्लवी कहती है कि अमिताभ बच्चन जब सामने हो तो कंटेस्टेंट्स सही जवाब भूल जाते है।

इस पर अमिताभ बच्चन कहते है कि जो लोग ये शो फॉलो करते है, उन्हें पता होगा कि एकबार वो भी कंटेस्टेंट की सीट पर बैठे थे, जब उनकी पत्नी जया बच्चन होस्ट बनी थी। बिग बी ने अपना वो एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि – जब पत्नी सामने बैठी हो तो सबकी बोलती बंद हो जाती है। हमारी भी बोलती ही बंद हो गई थी।